राज्य एसएनएआई छत्तीसगढ़ शाखा ने फिर से हासिल की उपलब्धि…..30 वां SNAI राष्ट्रीय द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन संपन्न….

PHOTO.jpeg

भिलाई नगर, 13 दिसम्बर 2023 :- टीएनएआई मुख्यालय, नई दिल्ली ने 27 से 29 नवंबर तक त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 30 वें एसएनएआई राष्ट्रीय द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के नर्सिंग छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और विजयी हुए और हमारे राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। नेशनल में 2800 में से 58 नर्सिंग छात्रों ने भाग लिया और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन (एसएनए) का द्विवार्षिक सम्मेलन हर दो साल में भारतीय प्रशिक्षित नर्सेज एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया जाता है, जिसमें पूरे देश के नर्सिंग छात्रों के लिए वैज्ञानिक पेपर प्रस्तुति, तात्कालिक भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पेंसिल स्केचिंग, सर्वश्रेष्ठ एसएनए डायरी और नृत्य प्रतियोगिताएं जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं ताकि उनकी प्रतिभा को उड़ान मिल सके।

इस वर्ष, सर्वश्रेष्ठ एसएनए डायरी के लिए दूसरा पुरस्कार शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जुनवानी को मिला। नृत्य में पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सेक्टर-9 की ज्योत्सना गौतम, ऐश्वर्या ठाकुर, संस्कृति श्रीवास, लीना, खुशबू, नम्रता सोनी, हिना यादव और तान्याली कुजुन ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। व्यक्तित्व प्रतियोगिता (बॉयज) में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ आँफ नर्सिंग के वैभव जैकब दास को प्रथम

और पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग की साक्षी राव ने व्यक्तित्व प्रतियोगिता (गर्ल्स) में दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलासपुर की मृदुला कुम्भकार ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता (हिन्दी) में पहला पुरस्कार गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जगदलपुर की दामिनी सिन्हा को मिला। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर की रोशिनी को डिस्कस थ्रो (गर्ल्स) में तीसरा पुरस्कार दिया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता में पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग की जयश्री और दामिनी (मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग) को दूसरा; आकांक्षा मिरी और निधि साहू (सामुदायिक नर्सिंग) को दूसरा और रोमी साहू और ऋषिका कुमारी (मनोरोग नर्सिंग) को दूसरा पुरस्कार मिला। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग राजनांदगांव की रूपाली, जानवी और दुर्गेश्वरी को एसएनए गतिविधियों के पोस्टर में द्वितीय और पीडियाट्रिक नर्सिंग में पल्लवी मेश्राम और चित्रा को प्रथम पुरस्कार मिला।

इन उपलब्धियों के पीछे छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के टीएनएआई सदस्यों क्रमशः अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) श्रीमति अभिलेखा बिसवाल, उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) श्रीमति श्रीलता पिल्लई, सचिव प्रो. (डॉ.) श्रीमति सिंधु ए. मेनन, कोषाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) श्रीमति डैसी अब्राहम, एस. एन. ए. परामर्श सलाहकार श्रीमति बीना आर. थॉमस, सभापति (नसिंग सेवा) श्रीमति सुशीला सिंह, सभापति (नर्सिंग शिक्षण) प्रो. (डॉ.) श्रीमति श्रीमिनी पिल्लई, सभापति (सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुभाग) प्रो. (डॉ.) श्रीमति जया चक्रवर्ती आदि ने राष्ट्रीय सम्मेलन में इन असाधारण उपलब्धियों में प्रमुख भूमिका निभाई।

राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की एसएनएआई इकाई को सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त हुए। यह इकाई विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेकर नर्सिंग छात्रों के सर्वांगीण विकास में उत्कृष्टता


scroll to top