रायपुर 24 मई 2024:- छत्तीसगढ़ के उप महाधिवक्ता डॉ सौरभ कुमार पांडेय कोयला स्कैम मामले में ईओडब्लू के विशेष लोक अभियोजक अधिकारी नियुक्त डॉ सौरभ पांडेय ईओडब्लू के शराब घोटाला मामले में भी राज्य आर्थिक अपराध शाखा के विशेष लोक अभियोजन अधिकारी हैं।


कोयला स्कैम मामले में आर्थिक अपराध शाखा की ओर से रायपुर कोर्ट में राज्य के डिप्टी एजी डॉ सौरभ कुमार पांडेय पक्ष रखेंगे। राज्य सरकार ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।






ईडी के भी विशेष लोक अभियोजक हैं डॉ सौरभ
ईडी के वे मामले जिन्होंने राज्य में हलचल मचाई, उन सबमें डॉ सौरभ कुमार पांडेय विशेष लोक अभियोजक के रुप में मौजूद हैं। कोयला स्कैम, लीकर स्कैम, राईस लेव्ही और महादेव सट्टा स्कैम मामलों में ईडी अगर कोर्ट के भीतर प्रभावी तरीके से मौजूद रही है तो इसके पीछे डॉ सौरभ कुमार पांडेय की सक्रियता को जवाबदेह माना जाता है।



शराब घोटाला के बाद अब कोयला घोटाला में भी ईओडब्लू के वकील
राज्य के उप महाधिवक्ता डॉ सौरभ कुमार पांडेय शराब घोटाला मामले में ईओडब्लू के विशेष लोक अभियोजक हैं। अब जैसे ही कोयला लेव्ही स्कैम में ईओडब्लू ने कार्यवाही शुरु करने की क़वायद की है, डॉ सौरभ कुमार पांडेय को कोल लेव्ही मामले में भी इओडब्लू के लिए राज्य सरकार ने विशेष लोक अभियोजक नियुक्त कर दिया है। उक्ताशय के आदेश 23 मई को जारी किया गया है।



