इस्पात नगरी भिलाई की रुचि जैन बनी जेके यूनिवर्स इंटरनेशनल थाईलैंड रुचि जैन ने थाईलैंड में जेके मिसेस यूनिवर्स इंटरनेशनल गोल्ड कैटिगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया
यह खिताब जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ को नाम गौरवान्वित किया!
भिलाई नगर 30 जनवरी 2025:- छत्तीसगढ़ इस्पात नगरी भिलाई- की रुचि जैन भिलाई की एक प्रतिभाशाली और सुंदर महिला, ने थाईलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेस यूनिवर्स 2025 का खिताब में पहला स्थान जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।







इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की सुंदर और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन रुचि जैन की खूबसूरती आत्मविश्वास और प्रतिभा ने उन्हें इस खिताब ने पहला स्थान प्राप्त किया
रुचि जैन की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ की जनता और अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है और उनकी इस उपलब्धि को राज्य के लिए गर्व की बात बताया है
रुचि जैन की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश और राज्य के लिए गर्व की बात है। रुचि जैन सुपर मॉडल, के नाम से भिलाई में ही नई पुरे छत्तीसगढ़ में मशहूर है





रुचि जैन मॉडलिंग के साथ साथ सोशल वर्क का भी काम करती है जगत कल्याण फाउंडेशन से जुड़ी हुई है
रुचि जैन ने साउथ की मूवी और एल्बम सांग में भी काम किया है


रुचि जैन जेके फाउंडेशन जया रेड़ी मैडम को धन्यवाद देती है कि उन्होंने उसे इतना सुन्दर अवसर प्रदान किया जिसमें रुचि जैन ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
प्रतियोगिता में तीन राउंड थे पहला क्रिएटिविटी राउंड था जिसमें रुचि जी ने सिल्वर फॉयल से ड्रेस डिजाइन किया था अपने लिए।



दूसरा राउंड टैलेंट राउंड था जिसमे रुचि जी ने अपने डांस की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिए और पूरी पब्लिक ने भी बहुत एंजॉय किया
तीसरा प्रशन उतर राउंड गाउन राउंड था जिसमें रुचि जैन जी से सवाल पूछा गया था कि सुंदरता को कैसे डिफाइन कर सकती हो रुचि जी का जवाब सुन कर जजिस बहुत ही प्रशन हुए सुंदरता का मतलब सिर्फ सुन्दर दिखना नहीं होता है हम कभी इंसान के रंग से काले गोरे को देख कर उनकी सुन्दरता का बता नही सकते है इंसान का मन उसका दुशहरो के प्रति व्यवहार सममान उससे व्यक्ति की सुंदरता झलकती है अगर ये सब कुछ किसी इंसान के अंदर नहीं है तो वह केवल एक निकम्मा शरीर है
तीनों राउंड में अपना बेस्ट परफोर्मेंस देकर रुचि जैन ने मिसेज जेके यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल 2025 का प्रथम स्थान प्राप्त कर क्राउन अपने नाम किया

