इस्पात भवन में पसरा नाक में गुस्सा रखने वाली AGM महिला अधिकारी का खौफ….
00 ट्रेनी महिला को टिफिन बॉक्स फेंक मारने का मामला पहुंचा भट्ठी थाने….
00 जाति विशेष के होने की धमकी से अफसर नहीं दिखा पा रहे कार्यवाही का हिम्मत……

IMG_20231123_194542.jpg

भिलाईनगर 23 नवंबर 2023 / बीएसपी के इस्पात भवन में पदस्थ एक महिला अधिकारी AGM की बात बात पर गुस्से में आकर की जाने वाली अमानवीय हरकत चर्चे में है। एजीएम स्तर की इस अधिकारी की फिजुल में दिखाने वाली आक्रमकता से वरिष्ठ अधिकारियों में खौफ बना हुआ है। आज इस महिला अधिकारी ने किसी बात पर एक ट्रेनी महिला कर्मचारी को टिफिन बॉक्स फेंक कर मार दिया। यह मामला भिलाई भट्ठी थाने जा पहुंचा है।बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के एक पदाधिकारी और सीआईएसएफ जवानों को मैडम चमका चुकी हैं।


बताया जाता है कि जाति विशेष से ताल्लुक रखने वाली महिला अधिकारी इस्पात भवन में पदस्थ है। इस महिला अधिकारी का गुस्सा हमेशा नाक में रहता है। गुस्सा ऐसा कि कभी वह चाय का कप तो कभी पानी पीने वाले कांच के गिलास तक को तोड़ देती है। उसकी इस तरह के हरकतों की जानकारी मिलने पर प्रबंधन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। लेकिन महिला अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा को ही तोड़ दिया। बावजूद इसके प्रबंधन और आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से इस महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से इस बात को बल मिल रहा है कि उसके जाति विशेष का होने से कार्रवाई की हिम्मत कोई भी नहीं कर पा रहा है।

भिलाई स्टील प्लांट के इस्पात भवन के इंटरनल ऑडिट यूनिट में पदस्थ बहु चर्चित महिला अधिकारी AGM का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है सब कुछ जानकारी में होने के बावजूद संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी उपरोक्त महिला अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं कर पा रहे हैं जाति विशेष की महिला अधिकारी की हरकत तो आज एक कदम आगे ही बढ़ गई उन्होंने आव देखा ना ताव महिला अधिकारी ने एक प्रशिक्षु महिला को उसका ही टिफिन उसके सर पर देव मारा ने इस घटना की लिखित शिकायत भट्टी पुलिस थाने में की है में मेडिकल पोस्ट में इलाज के उपरांत प्रशिक्षण महिला अधिकारी का चिकित्सक मैच के घर जाने की छुट्टी दे दी सीनियर महिला अधिकारी की हरकत इस्पात भवन में हड़कंप मचा कर रखा हुआ है। महिला अफसर ड्यूटी टाइम में कभी 3-4 टाइम डांस करती नज़र आती हैं। कभी गुस्से में इतना तांडव करती हैं कि देखने वालों को किसी हॉरर मूवी का मंजर याद आ जाए।

इसी अराजकता के बीच गुरुवार को मैडम का मूड इतना खराब था कि एक महिला ट्रेनी के सिर पर टिफिन बाक्स से वार कर दिया। ट्रेनिंग के पहुंची लड़की को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना से इस्पात भवन में हड़कंप मचा हुआ है।

इस्पात भवन में तैनात हर अधिकारी उपरोक्त मैडम से दूर रहने की सलाह दे रहा है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन भी खुलकर सामने आ गया है। उच्च प्रबंधन से इस पर तत्काल एक्शन लेने की बात कही जा रही है।

सेफी चेयरमैन ने कहा-प्रबंधन से बात कर रहा हूं स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार से भी इसकी शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि मेरे पास कई दिनों से इसकी शिकायत आ रही है। इस मामले पर तत्काल एक्शन लेने के लिए मैं उच्च प्रबंधन से वार्ता कर रहा हूं।

जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक जैकब कूरियन का कहना है कि मेरे पास इस तरह का मामला अब तक नहीं आया है। पता करता हूं आखिर मामला क्या है। इस्पात भवन में कार्यरत श्रमिक नेताओं ने बताया कि प्रबंधन को पूरा मामला पता है। बावजदू, शांति अख्तियार किए हुए है। सीसी टीवी कैमरा भी लगाया गया है, जहां सारी गतिविधियां कैमरे में कैद है।

ओए के पदाधिकारी को चमका चुकी हैं मैडम बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के एक पदाधिकारी तक को मैडम चमका चुकी हैं। सीआईएसएफ जवानों तक को नहीं बख्शा है। सीआइईएसएफ जवानों को यहां तक बोल दिया था कि तुम लोग यहां किसकी मुखबिरी करने के लिए बैठे हो। इस्पात भवन के अंन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी महिला से खौफ खाते हैं।


scroll to top