अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा“स्टील वूमेन रन 2024” का भव्य आयोजन….

IMG-20240303-WA1266.jpg


भिलाईनगर 3 मार्च 2024 :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा “स्टील वूमेन रन 2024” का भव्य आयोजन रविवार का दिन सुबह 7.00 बजे से ही बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत महिला अधिकारियों की भारी भीड़ लगने लगी। इन महिलाओं के चेहरे पर एक नया जोश और जूनून दिखाई दे रहा था। अवसर था, बीएसपी के आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित “स्टील वूमेन रन 2024” का।


बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में ओए द्वारा बीएसपी के महिला अधिकारियों के लिए कई कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इसकी पहली कड़ी के रूप में आज  03 मार्च 2024 को प्रगति भवन में 02 कि.मी. “स्टील वूमेन रन 2024” का आयोजन किया गया जिसमें कार्यरत महिला अधिकारियों ने बड़े उत्साह से अपनी भागीदारी दी।


सर्वप्रथम उपस्थित महिला अधिकारियों का स्वागत सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में नारी शक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आप सभी हमारे अनुरोध पर इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाया है। मैं पूरे ओए बिरादरी की ओर से आपका अभिनंदन करता हूँ। श्री बंछोर ने इस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, इस्पात बिरादरी में नारी सशक्तिकरण एवं उनके सहयोग को सुदृढ़ करने हेतु इस प्रकार का मंच उपलब्ध कराने की आवश्यकता थी जिसे ओए ने आज साकार करते हुए सभी महिलाओं अधिकारियों के लिए यह अवसर उपलब्ध कराया है। हम भविष्य में भी आप सभी के सहयोग से महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विविध आयोजन करते रहेंगे।


“स्टील वूमेन रन 2024” के प्रारंभ में जुंबा सेशन के साथ वार्मअप किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिला अधिकारियों ने जुंबा सेशन का लाभ उठाने के पश्चात दौड़ के लिए बड़े उत्साह से अपना पोजिशन ले चुकी थीं, सिर्फ इंतजार था फ्लैग ऑफ का। सेफी चेयरमेन तथा ओए के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने फ्लैग ऑफ कर दौड़ का शुभारंभ किया। झंडा दिखाने के साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नारी शक्ति दौड़ पड़ी। सड़के के दोनो ओर खड़े लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौड़ के आयोजन में जहा फर्स्ट-एड एवं चिकित्सकों की व्यवस्था की गई थी वहीं प्रतिभागियों हेतु स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।

इस दौड़ में महिलाओं की भागीदारी को देखते हुए ओए ने इस वर्ष आयोजन को तीन वर्गों में विभाजित किया, 35 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागी, 35 – 50 वर्ष आयु के प्रतिभागी एवं 50 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी।इस दौड़ में 50 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग में प्रथम श्रीमती मंजु जैकब, द्वितीय डॉ. पूजा सियाल, तृतीय श्रीमती रेणू गुप्ता, चतुर्थ डॉ. रत्नम एवं पंचम बी. उषा रहीं। 35-50 आयु वर्ग में प्रथम डॉ. प्रिया साहू, द्वितीय डॉ. चित्रा सुनोव, तृतीय मनीषा नंदी, चतुर्थ डॉ. माला चौधरी एवं पंचम प्रभदीप कौर रहीं। 35 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम सरस्वती, द्वितीय भारती, तृतीय गीतांजली, चतुर्थ चित्रा वाघ एवं पंचम सादमा खान रही।


इस दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएसपी अस्पताल के महिला चिकित्सकों, इस्पात भवन की महिला अधिकारियों तथा संयंत्र व शिक्षा विभाग की महिला अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।
दौड़ की व्यवस्था को सुचारू बनाने में श्री अनिरूद्ध एवं उनकी टीम ने अहम योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन ओए महासचिव श्री परविन्दर सिंह ने किया।


इस अवसर पर आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव श्री जे पी शर्मा तथा जोनल प्रतिनिधिगण दिवाकर सिरमौर, संतोष कुमार सिंह, डीपीएस बरार, अब्दुल शरीफ, प्रदीप मेनन, अभिषेक कोचर, निमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


scroll to top