हड़ताल ब्रेकिंग :- 28 अक्टूबर को सेल व्यापी हड़ताल में पूरी ताकत से शामिल रहेगा HMS…. एच.एस.मिश्रा…… यूनियन की बैठक में सुबह से देर रात तक डटे रहने का आह्वान….

f76fa24e-440e-4605-b84b-b43b68712daf.jpg

भिलाई नगर 26 अक्टूबर 2024:- भिलाई श्रमिक सभा (H M S) की बैठक सन्ध्या 7:00 बजे भिलाई निवास कॉफ़ी हॉउस में 28/10/2024 के सेल व्यापी हड़ताल को लेकर सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष  एच एस मिश्रा ने की बैठक में संयुक्त यूनियन द्वारा प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने हेतु यूनियन के महासचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से सुझाव मांगे तथा यह बताया कि श्रमायुक्त के पास रखी गई प्रबंधन के साथ सुलह वार्ता विफल हो गई है

यह जानकारी स्मेफी के राष्ट्रीय महासचिव व एन जे सी एस सदस्य श्री संजय वधावकर ने दी व सभी साथियों से अपनी पूरी ताकत के साथ हड़ताल में शामिल होने की अपील की।श्री देवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी यूनियनों सहित नियमित कर्मचारियों व ठेका कर्मचारियों के समक्ष एक चुनौती खड़ी हो गई है इसके लिए हम सभी को संघर्ष के लिए कमर कस कर तैयार होना है बैठक में उपस्थित डी आर सोनवानी ने कहा कि हम सब लोग प्रातः 5 बजे से जंहा पर भी हमारे अध्यक्ष कहेंगे वहां हम पूरी कर्त्तव्य निष्ठा के साथ रात्रि 11 बजे तक डटे रहेंगें व हमारे हड़ताल को पूर्ण सफल करेंगे

कार्यवाहक अध्यक्ष जी जोगेंद्र राव ने कहा कि आप लोग प्लांट के अंदर ग्रुप में हर विभाग में जाकर हड़ताल में शामिल होने की अपील करें यूनियन के श्रमिक नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों को गुमराह करने व दबाने की भी कोशिश करेगी सभी साथी यह जान ले कि यह हड़ताल किसी भी तरह से गैर कानूनी नही है कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार पांडेय ने कहा कि जब सुलह वार्ता विफल हो गई है तो सभी यूनियनों को चाहिए कि अब किसी भी तरह के वार्ता में शामिल न हों बार बार प्रबंधन समय लेकर श्रमिकों को निराश कर रही है उपाध्यक्ष श्री जे के गहिने ने कहा कि 39 माह का बकाया सभी कर्मचारियों का एरियर्स के साथ अन्य लम्बित मांगो व सम्मान जनक बोनस के बैगर न तो कोई वार्ता करे न ही हड़ताल स्थगित करें

कार्यवाहक अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह चंदेल ने कहा कि उच्च प्रबंधन द्वारा हम सभी को लाखों का नुकसान पहुंचाया जा चुका है अतः हम सभी साथी आज से दीपावली तक छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ हंसी खुशी त्यौहार मनाएं तभी हमारी लड़ाई सफल होगी बैठक के अंत मे यूनियन के अध्यक्ष श्री एच एस मिश्रा ने कहा कि सेल प्रबंधन की मानसिकता पूरी तरह बदल गई है कर्मचारियों को सुविधाएं देने में हमेशा आनाकानी करती है पूर्व में भी वेतन समझौते की बात करने पर सेल के घाटे की दुहाई दी जाती थी जबकि सेल के पूर्व अध्यक्ष द्वारा सेल के समस्त अधिकारियों एक ग्रेड का जनरल प्रमोशन दे दिया गया था श्री एच एस मिश्रा ने कहा कि प्लांट में ऑपरेटिंग अथॉरिटी के साथ मिल कर ठेकेदारों द्वारा ठेका श्रमिकों का भरपूर शोषण किया जा रहा जिसमें न तो निर्धारित मजदूरी न ही ए डब्ल्यू ए ,बोनस पूरा नही दिया जा रहा न ही सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे जिससे संयंत्र में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है श्री एच एस मिश्रा ने कहा कि आज की सेल प्रबंधन अंग्रेजों की तरह व्यवहार कर तानाशाही पूर्वक हठ धर्मिता कर रही इसे केवल यूनियनों द्वारा ही नही दबाया जा सकता

इसके लिए सभी ठेका श्रमिकों से भी अनुरोध किया कि अपने शोषण को रोकने व अपने वाजिब अधिकारों के लिए नियमित कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस हड़ताल को सफल करें।


scroll to top