श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में विद्यार्थियों को ईवीएम मशीन के सही उपयोग का प्रशिक्षण मिला…

IMG_20230814_220541.jpg

भिलाई नगर 14 अगस्त 2023 :- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में विद्यार्थियों को ईवीएम मशीन के सही उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन जिसे ईवीएम भी कहा जाता है जिसका उपयोग वोट डालने और वोटों की गिनती करने के लिए किया जाता है सन 1999 के चुनाव के भाग में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भारतीय जनरल और राज्य चुनाव में इस्तेमाल होने लगी ईवीएम मशीन ने भारत में स्थानीय राज्य और सामान्य चुनाव में पेपर मत पत्रों का स्थान ले लिया छात्रों को ईवीएम मशीन का सही उपयोग करना एवं हमारे द्वारा डाले गए मत का संपूर्ण विवरण की जानकारी कैसे लें के लिए प्रशिक्षण दिया गया

इस प्रशिक्षण में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के बीएलओ श्री सतीश मिश्रा एवं श्री एमके पाल तथा सदस्यगण श्री गुलशन ठाकुर श्री एमके पसीन और श्री साहिल केवट उपस्थित रहे इनके इनके द्वारा छात्रों को ईवीएम मशीन की संपूर्ण जानकारी मिली साथ ही विविपी पैड में वोटर वेरीफिकेशन की भी जानकारी प्राप्त हुई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा ने कहा कि मतदान करना सबका अधिकार है

नई पद्धति से दी जाने वाले मत की जानकारी सभी को होना चाहिए ईवीएम मशीन बहुत ही सुरक्षित छेड़छाड़ मुक्त एवं संचालन में सरल साबित हुई है महाविद्यालय के डीन अकादमिक डॉक्टर जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि ईवीएम मशीन अवैध मतों की संभावना को कम कर देता है

जिससे सुरक्षित मतदान होता है हर व्यक्ति को अपने मत के अधिकारों के बारे में जानकारी पता होनी चाहिए जिससे वह चुनाव में अपनी सहभागिता साबित कर सके इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के चुनाव नोडल अधिकारी डॉ आशीष नाथ सिंह एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे


scroll to top