भिलाई नगर 20 जून 2023: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के पूर्व छात्र, राज्य के युवा चित्रकार एवं देश के अन्य कलाकारों की संयुक्त प्रदर्शनी हेतु 13 कलाकारों द्वारा निर्मित पेंटिग्स की समूह प्रदर्शनी का आयोजन 19 से 21 जून, तक किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 19 जून को संध्याकाल मुख्य अतिथि, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती द्वारा अन्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार चक्रबर्ती ने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना की। आगंतुक पुस्तिका में श्री अजय कुमार चक्रबर्ती ने लिखा कि प्रदर्शनी में लगे चित्र, कला की उत्कृष्टता को दर्शाते हैं | कुछ चित्र कलाकार की रचनात्मकता और विचार की नवीनता को दर्शाते हैं। कुछ समाज के लिए संदेश दे रहे हैं तो कुछ पेंटिंग भारतीय पौराणिक कथाओं और हमारे गांवों की विशेषता के बारे में भी किस्सा कह रहे हैं।
इस आयोजन के लिए मुख्य अतिथि ने जनसम्पर्क विभाग की सराहना की। प्रदर्शनी में लगे पेंटिंग्स में विभिन्न शैली में बनी कलाकृतियां, लैंडस्कैप, पोट्रेट और एब्सट्रैक्ट आर्ट वर्क का सुंदर संयोजन किया गया है। इन कृतियों में रंगों और विषयों का अद्भुत संयोजन देखने को मिला। फेस, महिलाएं, ग्रामीण परिवेश, देवी देवता आदि चित्रों में रंगों का बेहतरीन संयोजन भी दिखलाई पड़ता है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (पर्सनल) श्री सूरज सोनी, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल एंड टाउन सर्विसेस) श्री दिनेश कुमार, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशान्त तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्रीमती अपर्णा चंद्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री जवाहर बाजपेयी एवं समस्त कलाकार सहित इस्पात नगरी के अन्य वरिष्ठ कलाकार एवं भारी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
इस ” समूह प्रदर्शनी ” में गुणेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, यशवंत कुमार, मनप्रीत सिंह विर्दी, मीना शर्मा जिशेष दास, सतीश कुमार साहू, अनूप अन्जेनेया, अंशराम यादव, तारणी साहू, सुमित्रा वर्मा, डॉ. पुष्पा अग्रवाल, विद्या सोनी, निर्वेर साहू द्वारा निर्मित पेटिंग्स लगाई गई है| उल्लेखनीय है कि यह तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी 19 से 21 जून, 2023 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।