हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के प्राविण्य सूची में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी के विद्यार्थियों का वर्चस्व रहा

IMG-20240213-WA0410.jpg

भिलाई नगर 14 फरवरी 2024:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई के विभिन्न संकायों के छात्रों ने हेमचंद याद यूनिवर्सिटी मेरिट सूची 2023 में महाविद्यालय के 23 विद्यार्थियों ने अपने मेहनत और लगन के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों के कुशल निर्देशन एवं अध्यापन से अपना स्थान सुरक्षित किया। छात्रों ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

इस उपलब्धि के लिए श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आईपी मिश्रा, अध्यक्ष डॉ. श्रीमती. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्या जया मिश्रा, डॉ. अर्चना झा दीन एकेडमी के डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं सभी प्राध्यापकों ने छात्रों और उनके परिवार जनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एमए अर्थशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर शगुफ्ता सिद्दीकी प्रथम स्थान, मोनिका गोटा नौवां स्थान, एमएससी कंप्यूटर साइंस चतुर्थ सेमेस्टर इशिता शर्मा प्रथम स्थान, अपर्णा रे द्वितीय स्थान, सोबिया कायनात पांचवां स्थान, हर्षा रानी छठा, बरखा शर्मा दसवां स्थान, बीसीए फाइनल अनुजा तिवारी चौथा स्थान स्थान एम.कॉम चतुर्थ सेमेस्टर अर्चना यादव द्वितीय स्थान, अवंतिका दास 8वां स्थान, एम.एड चतुर्थ सेमेस्टर ज्योति मिश्रा द्वितीय स्थान, स्नेहा कुमारी तृतीय स्थान, अंगेश्वरी निर्मलकर 5वां स्थान, जयदीप कौर बीएड चतुर्थ सेमेस्टर 5वां स्थान, बीबीए 6 सेमेस्टर आस्था बघेल दूसरा स्थान, आयुषी द्विवेदी तीसरा स्थान, ज्योति तनेजा सातवां स्थान, बीए अंतिम वर्ष छठा स्थान, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर लालिमा कुंभकार प्रथम स्थान, सिद्धि जैन दूसरा स्थान, मानसी बुटे चौथा स्थान, रूपाली वर्मा आठवां स्थान, तनुजा दास नौवां स्थान प्राप्त किया।


scroll to top