श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ‘हुनर : द कॉलेज एनुअल फेस्ट’ में छात्रों ने किया शास्त्रिय का प्रदर्शन

IMG_20221216_170729.jpg

भिलाई नगर 16 दिसंबर 2022:! श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में ‘हुनर 2022’ का आयोजन 12 से 17 दिसंबर तक किया जा रहा है। 12 एवं 13 दिसम्बर को वार्षिक क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया। 14 दिसम्बर को तात्कालिक भाषण और वाद-विवाद, हस्तकला प्रदर्शनी, एकल गीत एवं वाद यंत्र बजाओं प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। 15 दिसम्बर को अकादमिक कार्यक्रम के तहत पावर पाईंट प्रजेन्टेशन का आयोजन किया गया।

जिसका शीर्षक हमारा / मेरा नवाचार था इस प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने नवाचार में नये-नये उद्मिताओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोहम्मद फैयाज बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं द्वितीय स्थान पर मनीष पनिका बी.ए. द्वितीय वर्ष रहे तत्पश्चात समूह चर्चा का आयोजन किया गया । जिसका विषय था ‘रूस एवं युक्रेन युद्ध में भारत की तटस्थता । इस प्रतियोगिता में 12 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर प्रकृति पाण्डेय बी. कॉम तृतीय वर्ष एवं द्वितीय स्थान पर मनीष पनिका बी.ए. द्वितीय रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं समूह नृत्य का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुंजन चौहान फाउण्डर डॉरेक्टर ऑफ गुंजन्स आयोजन ईवेन्ट एण्ड प्रामोशन श्वेता पड्डा पूर्व अभिनेत्री बालीवुड मिसेस फैशन एण्ड डज़लिंग डिवा एशिया इंटरनेशनल 2014 ब्रॉण्ड एम्बेस्डर ऑफ आस्था वुमन क्रेडिट सोसाईटी, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा, अकादमिक (डीन) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत परम्परानुसार पौधो से किया गया। प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण में विगत कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रदान की तत्पश्चात एकल नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नृत्य प्रतियोगिता में युगल एवं समूह नृत्य की प्रस्तुती शानदार रही। नृत्य में शास्त्रीय नृत्य, भक्ति एवं बालीवुड से लेकर छालीवुड के नृत्यों का ऐसा प्रदर्शन किया कि निर्णायकगण भी बिना थिरके नही रह सकें।

गुंजन चौहान ने पाश्चात्य संगीत पर अपनी नृत्य कला की छठा बिखेरी तो वहीं श्वेता पड्डा ने गिद्दा में छात्राओं के साथ मिलकर ऐसा शमा-बांधा की पूरा सभागार वन्स मोर वन्स मोर से गुंजयमान हो गया । नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम – स्थान पर पलक उपाध्याय, द्वितीय स्थान पर छाया साहू एवं ईशा राजपुत एवं तृतीय स्थान पर सृजन गुप्ता रही। युगल नृत्य में प्रथम स्थान पर अंजली एवं इशिका, द्वितीय स्थान पर अंजली एवं ललिता एवं तृतीय स्थान पर दिया एवं अनुपमा रही समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर संस्कृति एवं समूह, द्वितीय स्थान पर गुरप्रीत एवं समूह तथा तृतीय स्थान पर मल्लिका एवं समूह रही। इसी प्रकार पुष्प रंगोली प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान पर स्नेहा देवांगन बी.कॉम अंतिम वर्ष द्वितीय स्थान पर आर. निरजा बी.एस.सी. द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर श्वेता वर्मा बी.एस.सी. अंतिम रही। कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों को स्मृति चिन्ह एवं सीड बाल भेंट कर सम्मानित किया गया।


scroll to top