ओरछा-निवाडी़ 19 अक्टूबर 2024:- मध्य प्रदेश में 1982-83 में भर्ती उपनिरीक्षक – सूबेदार सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षको ने इस वर्ष धार्मिक नगरी ओरछा में मिलन समारोह आयोजित किया इस मिलन समारोह में पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने अध्यक्षता की इस दौरान धार्मिक – सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बैच के लगभग 100 अधिकारी अपने परिवार सहित शामिल हुए, दो दिवसीय इस मिलन समारोह में परिवार के साथ आये अधिकारियों ने अपने-अपने जीवन के सुख-दुख के बताए हुए क्षणों को पुलिस परिवार के साथ मिलकर सांझा किये दो दिवसीय मिलन समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने परिवार के साथ धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर अपने अनुभव साझा किया 16 और 17 अक्टूबर को आयोजित इस मिलन समारोह में उपस्थित सदस्यों ने ओरछा निवाड़ी जिले के आसपास के धार्मिक को पर्यटन स्थलों का परिवार के साथ सामूहिक रूप से भ्रमण कर धार्मिक व पर्यटन स्थलों की जानकारी को आपस में साझा किया।


इस आयोजन में छत्तीसगढ़ से भी इसी बैंच के पांच अधिकारी परिवार सहित शामिल हुए ,अगला मिलन समारोह आयोजन की जवाबदारी भोपाल संभाग को सौंपा गया है। 1982-83 बैंच का यह छठवां मिलन समारोह था। इससे पहले मिलन समारोह करेली- नरसिंहपुर, सागर, रायपुर, जबलपुर,व इंदौर, में शानदार संपन्न हो चुका है।












इस मिलन समारोह में उपस्थित उप निरीक्षक को सूबेदार बीच के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने परिवार के साथ भागीदारी निभाते हुए साथियों के साथ अपनी यादों में अपने बैच के अधिकारियों को याद किया एवं उनसे संबंधित खुशी के क्षणों को पुलिस परिवार के अपने बैच के साथ सांझा कर आनंदित हुए इस मौके पर दिवंगत साथियों को याद कर उनको श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।





इस मिलन समारोह के आयोजन में छत्तीसगढ़ से सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार यादव ,टीकमचंद टाटिया, सत्येंद्र पांडेय ,आर.एन. यादव एवं राजकुमार लालवानी ने परिवार सहित शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

. उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय मिलन समारोह में विशेष रूप से पधारे मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पुलिस कप्तान डॉ. राय सिंह नरवरिया छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लगभग 2 साल तक नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दी है।


