ओए-बीएसपी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ साइकिल रैली का सफल आयोजन।सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने स्वस्थ रहने का दिया संदेश।

भिलाई नगर 22 जून 2025:- सेफी चेयरमेन व ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में आफिसर्स एसोसिएशन-बीएसपी नेे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ साइकिल रैली का संयुक्त आयोजन कर स्वस्थ रहने का दिया संदेश।

विदित हो की ओए-बीएसपी स्वास्थ्य के प्रति जन जागरण के लिए निरंतर विविध आयोजन करती आ रही है। इसी कड़ी में ओए-बीएसपी ने दिनांक 22 जून 2025 को प्रगति भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। इसमें ओए के पदाधिकारी तुषार सिंह एवं परविंदर सिंह के साथ सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक नरेंद्र पटेल एवं राजेश तिवारी के साथ ही ओए के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने लोगों को योग करवाया। बंछोर ने योग को स्वस्थ जीवन का आधार बताया।

इसी क्रम में आज 22.06.2025 को
ऑफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, एवं स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के तहत ‘साइकिल रैली’ का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य स्वस्थ भारत के निर्माण के साथ साथ प्रदूषण मुक्त भविष्य की ओर अग्रसर होना है।

यह आयोजन 22.06.2025 को प्रातः 7 बजे से ‘साइकिल रैली’ सेक्टर-9 चौक से प्रारंभ किया गया जो, स्टील क्लब चौक, ग्लोब चौक, परिवार चौक व शहीद उद्यान से होते हुए प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग) में समाप्त हुई है। इस आयोजन में भिलाई के लगभग 150 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता दी।


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं साइकिल रैली के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने हेतु बीएसपी साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविन्दर सिंह,ओए के उपाध्यक्ष तूषार सिंह, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावार, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव देवप्रकाश वर्मा, दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शशांक देशमुख की स्पर्श हॉस्पिटल के प्रतिनिधि आलोक दीक्षित आदि की प्रमुख भूमिका रही।





