ओए-बीएसपी द्वारा आरोग्यम अस्पताल के डॉक्टरों के सहयोग से स्वास्थ्य वार्ता का सफल आयोजन…..

IMG-20231101-WA1842.jpg


भिलाईनगर 1 नवंबर 2023 :- ओए-बीएसपी द्वारा आरोग्यम अस्पताल के डॉक्टरों के सहयोग से स्वास्थ्य वार्ता का सफल आयोजन बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा 31 अक्टूबर को सायं 4.30 से 6.30 बजे तक प्रगति भवन में आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य वार्ता तथा नेफ्रोलॉजी के लिए ओपीडी जांच का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आर. के. साहू, एमडी (मेडिसिन) नई दिल्ली, डीएम (नेफ्रोलॉजी) कोलकाता तथा कंसल्टेंट, नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट उपस्थित रहे।


आफिसर्स एसोसिएशन के वर्तमान पदाधिकारी सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर और महासचिव परविंदर सिंह, सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल से आए विशेषज्ञ चिकित्सक का पौधा देकर स्वागत किया गया। डॉ. आर. के. साहू ने अपने वक्तव्य में किडनी की बिमारी की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किडनी किन-किन कारणों से खराब हो जाती है और इसके बचाव के क्या क्या सावधानियां है तथा किडनी के ईलाज के बारे में भी बताया।


कार्यक्रम में आए अधिकारियों ने अपने एवं अपने परिजनों से संबंधित बिमारियों के बारे में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. साहू से परामर्श प्राप्त किया। इस स्वास्थ्य वार्ता में उपस्थित कई सदस्यों ने अपने स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट को चिकित्सक को दिखाकर उनकी सलाह प्राप्त की। डॉ. साहू ने उपस्थित सदस्यों के बिमारियों के बारे में धैर्य से सुनकर उन्हें महत्वपूर्ण सलाह दिया। विदित हो कि अधिकारियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य के जरूरतों को देखते हुए आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी आयोजन कराए जाते रहे हैं।


सेफी चेयरमेन एवं ओ.ए. अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने इस स्वास्थ्य शिविर की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आफिसर्स एसोसिएशन जहां अधिकारियों के हक के लिए निरंतर संघर्ष करता है वहीं वह एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों के तथा उनके परिजनों के स्वास्थ्य हेतु विविध स्वास्थ्य शिविरों तथा हेल्स टॉक का भी नियमित आयोजन करता आ रहा है। ओए के इस प्रयास से वर्तमान तथा सेवानिवृत्त अधिकारियों तथा उनके परिजन लाभांवित हो रहे हैं। डॉ. साहू के दीर्घ अनुभव से इस स्वास्थ्य वार्ता से भी हम सभी बेहद लाभांवित होंगे।


ओ.ए. महासचिव श्री परविन्दर सिंह ने बताया कि आज जो स्वास्थ्य वार्ता का सफल आयोजन किया गया इस प्रकार के आयोजन आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर कराया जाता रहा है। उन्होंने अधिकारियों से निवेदन किया कि आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल से आए विशेषज्ञ ने जो स्वास्थ्य चर्चा में बाते बतायीं हैं हमें उन पर अमल करना है। उन्होंने डॉ. साहू का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर और महासचिव परविंदर सिंह, सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा तथा जोनल प्रतिनिधि:- प्रदीप मेनन, एम.ए.आर. शरीफ, डीपीएस बरार, जीएस कुमार, बीएस मान, जीपी सोनी, राधाकिशुन, निखिल पेठे, विवेक गुप्ता, मिलिंद कुमार बंसोड, पीएस सेन, विजय देशमुख, एनके गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।


scroll to top