सारण बिहार 25 मार्च 2025:- छपरा, सीवान, गोपालगंज क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोकप्रिय पुरोहित पंडित ध्रुव दत्त पांडेय का सोमवार की संध्या 6:30 बजे के करीब उनके पैतृक गांव चेफूल थाना मांझी जिला छपरा में निधन हो गया वह 75 साल के थे उनका अंतिम संस्कार मंगलवार 25 मार्च को किया जा रहा है। वे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

सभी वर्गों में मिलनसार, हंसमुख, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, जिले के लोकप्रिय प्रतिष्ठित पुरोहित पंडित ध्रुव दत्त पांडेय का सोमवार 24 मार्च 2025 की संध्या 6:30 बजे का करीब आकस्मिक निधन हो गया, उनके निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई उनके चाहने वालों का उनके घर पर जमावड़ा शुरू हो गया किसी को भी एक पल उनके निधन के खबर पर विश्वास नहीं हो रहा था।







मंगलवार 25 मार्च को सरयू नदी के तट पर डुमाईगढ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


वे बृजेश पांडेय, विक्की पांडेय के पिता, प्रभुनाथ पांडेय,अनिल पांडेय के चाचा, दिनेश पांडेय ,मिथिलेश पांडेय, राजेश पांडेय, अश्वनी पांडेय ,मनोज पांडेय ,आलोक पांडेय ,मुकेश पांडेय, प्रवीण पांडेय ,नवीन पांडेय ,के दादाजी एवं कृष्ण कुमार पांडेय के चाचा ससुर थे।
ध्रुव दत्त पांडेय के निधन पर सारण बिहार के आचार्य पंडित राजीव रंजन पांडेय ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।









