भिलाई नगर 22 फरवरी 2023। सीए भिलाई ब्रांच की निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के बाद नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। जिसमें सीए पायल नवीन जैन ने इतिहास रचते हुए छत्तीसगढ़ की पहली महिला चेयरमेन के रूप में भिलाई ब्रांच के चेयरमेन का पदभार ग्रहण किया। भिलाई ब्रांच के प्रथम चेयरमेन सीए जेएल जैन एवं सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के उपाध्यक्ष सीए किशोर बरड़िया व सिकासा चेयरमेन सीए अनिल यादव के विशेष आतिथ्य में आय़ोजित कार्यक्रम में सभी नए पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया। नई कार्यकारिणी के अंतर्गत सीए राहुल बत्रा उपाध्यक्ष, सीए अंकेश सिन्हा सचिव, सीए सूरज सोनी कोषाध्यक्ष, सीए शिवम चौधरी सिकासा चेयरमेन और सीए प्रदीप पाल कार्यकारिणी सदस्य के दायित्व निर्वहन करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह कोचर ऑडिटोरियम, सीए ब्रांच सिविक सेंटर में आयोजित किया गया था। तत्पश्चात लाइफ, प्रोफेशन और बिजनेस मैनेजमेंट पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें सूरत के सीए जय छैरा ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित सीए जय छैरा ने उपस्थितजनों को लाइफ, प्रोफेशन और बिजनेस मैनेजमेंट पर जरूरी टिप्स दिये।
उन्होंने बताया कि लाइफ एंजॉय करने के लिए प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों का ठीक ढंग से चलना बेहद जरूरी है। वर्तमान में लोग प्रोफेशनल लाइफ में इस कदर उलझ गए हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ प्रभावित हो रही है।
कई बार कामकाजी जीवन उनके रिश्ते और परिवार में बाधा भी बन जाता है। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना जरूरी है। जो लोग ऐसा करने में नाकाम हो जाते हैं उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लाइफ को ईजीगोइंग बनाने के लिए मैजेजमेंट और समझदारी की आवश्यकता होती है।
यदि सभी कामों की सही प्लानिंग की जाए तो प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को बैलेंस किया जा सकता है। इसमें समय की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसे साथ में लेकर चलना बहुत ही आवश्यक है। कार्यक्रम में 200 से अधिक सीए सदस्यों एवं छात्रों सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।