सुकमा के SDOP पर दंतेवाड़ा में चाकू से हमला… आरोपी दुर्ग के रहने वाले युवक – युवती गिरफ्तार… पारिवारिक रंजिश पद से वारदात को दिया अंजाम

IMG_20251219_180311.jpg

सुकमा के SDOP पर दंतेवाड़ा में चाकू से हमला… आरोपी दुर्ग के रहने वाले युवक – युवती गिरफ्तार… पारिवारिक रंजिश पद से वारदात को दिया अंजाम

दंतेवाड़ा 19 दिसंबर 2025:-; सुकमा जिले के बहुचर्चित SDOP तोमेश वर्मा पर पुरानी रंजिश के चलते दंतेवाड़ा में युवक-युवती ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके चेहरे पर गहरी चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है दोनों आरोपी दुर्ग के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, SDOP तोमेश वर्मा किसी काम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय आए हुए थे। इस दौरान दुर्ग के रहने वाले रमाशंकर साहू और रजनिशा वर्मा उनका पीछा करते हुए सुकमा से दंतेवाड़ा आ गए। इस दौरान दंतेवाड़ा में TVS शोरूम के पास मौका मिलते ही अचानक चाकू से गले के पास हमला कर दिया।

जिससे अधिकारी के सिर और गले के पास गंभीर रूप से चोट आई है। डॉक्टर के अनुसार, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावर युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है।


scroll to top