सुलोचना देवी भट्ट नहीं रही…. मंगलवार 9 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार… महेश भट्ट,कुशाल भट्ट की मां थी

भिलाई नगर 09, सितंबर 2025:- रिसाली सेक्टर निवासी सुलोचना देवी भट्ट धर्मपत्नी स्वर्गीय बिंदेश्वर भट्ट का इलाज के दौरान सेक्टर 9 चिकित्सालय में निधन हो गया वे 74 साल की थी सुलोचना देवी भट्ट 2 जुलाई से सेक्टर 9 चिकित्सालय के गहन चिकित्सा कक्ष में वेंटिलेटर पर थी।

लंबे समय से स्वस्थ चल रही सूलोचना देवी भट्ट का अंतिम संस्कार मंगलवार 9 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे रामनगर मुक्ति धाम में किया जाएगा वे महेश भट्ट एवं कुशाल भट्ट की मां थी।

Steel city online परिवार ने सुलोचना देवी भट्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।




