एक मुट्ठी दान – श्रीराम के नाम ” अभियान का तीसरा दिन, पूर्व- पश्चिम प्रखण्ड, वैशाली नगर एवं खुर्सीपार प्रखण्ड में किया अन्न संग्रहण

IMG-20230318-WA0735.jpg

भिलाई नगर 18 मार्च 2023: श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा निरंतर 38वें वर्ष मध्य भारत के सबसे बड़े सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें भिलाईवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में “एक मुट्ठी दान – श्रीराम के नाम” अभियान के माध्यम से 16 से 24 मार्च तक समिति के सदस्यों द्वारा इस्पातनगरी के अलग अलग प्रखण्डों से दान स्वरूप अनाज संग्रहित किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पांडेय के के नेतृत्व में पूर्व प्रखंड सेक्टर 4 एवं वैशालीनगर प्रखंड में अनाज संग्रहण किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा अभियान में उत्साह के साथ सम्मिलित होकर इस आयोजन को भव्य बनाने हेतु पूर्ण सहयोग दिया गया

इसी कड़ी में समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय द्वारा खुर्सीपार प्रखण्ड के बालाजी नगर एवं पश्चिम प्रखंड अंतर्गत सेक्टर -7 में अनाज संग्रहण किया गया। मध्य भारत के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में सभी उम्र, वर्ग के बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलायें वृहद पैमाने पर सम्मिलित होकर आयोजन की भव्यता बढ़ाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दे रही हैं।

श्रीरामनमवी के इस पावन पर्व पर भिलाईवासियों का उत्साह चरम पर हैं। इस दौरान मुख्य रूप से रमेश माने, अजय पाठक, प्रशांत पाण्डेय, सेवकराम साहू, मदन सेन, संतोष मौर्य, पी. श्यामसुंदर राव, जयशंकर चौधरी, संजय साहू, रविन्द्र राउल, श्रीमती शकुंतला साहू, श्रीमती ईश्वरी नेताम, श्रीमती पार्वती साहू, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती निर्मला नायडू, जे. श्रीनिवास राव, रिंकू साहू, वीरेंद्र जैन, रोहित तिवारी, नितेश सिंह, डिम्पी सिंह, नोहर वर्मा, संजय साहू, संतोष मौर्य, मदन सेन, सेवकराम साहू, सन्नी पाण्डेय, जीत शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।

रिसाली प्रखण्ड एवं छावनी उपप्रखण्ड में शामिल होंगे पूर्व विस अध्यक्ष
एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम अभियान के तहत 19 मार्च को समिति के संरक्षक, पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय प्रातः 07 बजे रिसाली प्रखण्ड एवं संध्याकाल में 05.30 बजे छावनी उपप्रखण्ड में अन्न संग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।


scroll to top