व्ही.आई.पी सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कोरिया ने ली बैठक…. VIP सुरक्षा से संबंधित पुलिस मुख्यालय के सभी निर्देशों का पालन करते हुए करें VIP सुरक्षा ड्यूटी…. व्हीआईपी आगमन पर कार्यक्रम के पूर्व बल का कराये पूर्वाभ्यास….

IMG-20240404-WA0060.jpg

कोरिया 3 अप्रैल 2024:-  लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों, स्टार प्रचारकों, गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रत्याशियों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरिया  सूरज सिंह परिहार द्वारा आज  03 अप्रैल 2024 को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सूचना संकलन, होटल, लॉज, ढाबा, मुसाफिर, वाहन चेकिंग इत्यादि कार्यवाहियां पर्याप्त समय से पूर्व प्रारंभ कर दी जावे।

वारंटों की तमीली प्राथमिकता से करते हुए सुरक्षा श्रेणी मानकों के अनुसार तथा सिक्योरिटी ऑडिट पश्चात स्थानीय स्तर पर खतरों का आकलन कर आवश्यकता अनुसार सुरक्षा प्रदान की जाए।

उक्त बैठक में एसपी कोरिया ने जिले में व्हीआईपी आगमन पर उनके सुरक्षा कटेगिरी के आधार पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था लगाए जाने, जिले में निवासरत व्हीआईपी एवं जिला के आसपास निवासरत व्हीआईपी की सुरक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश दिया है। जिससे कि हेलीपेड, मार्ग व्यवस्था, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल, हाई राईस बिल्डिंग, मंच में, ग्रीन रूम, विश्राम स्थल / सर्किट हाउस, कंटीन्जेसी हॉस्पीटल एवं सेफ हाउस में समुचित सुरक्षा लगाई जा सके।

इसके साथ ही एसपी कोरिया ने विशेष सुरक्षा के तौर पर व्हीआईपी आगमन पर जिले में वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में प्रयोग आने वाले सभी उपकरणों की संघन जाँच, वाहनों की जाँच, व्हीआईपी आगमन पर उनके कार्यक्रम एवं आने जाने वाले मार्गो का अवलोकन, व्हीआईपी दलों के संयोजकों से सपंर्क कर कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने एवं व्हीआईपी आगमन पर नाकाबंदी कर वाहनों एवं होटल ढ़ाबा की चेकिंग करने हेतु भी निर्देशित किया।

बैठक में एसपी कोरिया ने यह भी कहा कि व्हीआईपी आगमन पर कार्यक्रम के पूर्व बल को पूर्वाभ्यास करावे। वाहन चालको का शारीरिक एवं मानसिक स्थिति का जाँच करें, ब्रीफ करें एवं वाहन चालको का चरित्र सत्यापन जाँच भी कराया जावे। इसके अतिरिक्त PSO की शारीरिक मानसिक और भौतिक जांच हेतु भी निर्देशित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी को जिले में वीआईपी सुरक्षा का नोडल पहले ही नियुक्त किया जा चुका है। आज ही उन्हें सुरक्षा समन्वयक अधिकारी का भी दायित्व दिया गया ताकि प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों, स्टार प्रचारकों आदि के समन्वयक से समन्वय कर उचित कार्यवाही की जा सके।
बैठक का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी अपने थाने में भी यही बैठक स्टाफ के साथ करेंगे।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू, श्याम लाल मधुकर, जे.पी. भारतेन्दु, नेलशन कुजूर, आरआई , यातायात प्रभारी, समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण, DSB और चुनाव सेल के स्टॉफ उपस्थित रहे।


scroll to top