राजनांदगांव 1 दिसंबर 2022;! पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ,सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना बोरतलाव में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इस क्रिकेट प्रतियोगिता से आसपास के ग्रामीणों में दिखा उल्लास पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव . प्रफुल्ल ठाकुर निर्देशन में विशेष कर जंगल एवं सुदूर अंचल के ग्रामीणों से मधुर संबंध रखने हेतु समय-समय पर कोई न कोई कार्यक्रम के आयोजन कराये जाते रहे हैं। इसी कड़ी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना बोरतलाव पुलिस द्वारा क्रिकेट खेल का आयोजन कराया जा रहा है।
यह आयोजन लखन पटले एडि0 एस.पी. राजनांदगांव, प्रभात पटेल एसडीओपी डोंगरगढ़, के मार्गदर्शन में 01.12.2022 को थाना बोरतलाव प्रांगण के खेल मैदान में शुभारंभ किया गया।पुलिस द्वारा कराये जा रहे इस कार्यक्रम से आम जनता को पुलिस से जोड़ना एवं मधुर संबंध बनाने का प्रयास रहा है। यह देखने में आया है कि वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणजन पुलिस से टूरियां बनाये रखते हैं, उनमें झिझक बना रहता है, इसी दूरी को मिटाने हेतु कम्युनिटि पुलिसिंग योजना के तहत समय समय पर खेल का आयोजन, चलित थाना, जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों में अपनेपन का भाव पैदा किया जा रहा है।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव द्वारा थाना क्षेत्र के प्रायः सभी गांव में चलित थाना जन चौपाल लगाकर ग्रामीणजनों से अच्छे संबंध स्थापित करने का सार्थक प्रयास किया गया है।वर्ष के अंत में थाने में क्रिकेट खेल का आयोजन कराकर एक बार फिर पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करने का प्रयास है।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रफुल्ल ठाकुर एम०पी० राजनांदगांव, प्रभात पटेल एसडीओपी डोंगरगढ़, आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेड सूरजप्रकाश जोशी, ग्राम बोरतलाव सरपंच श्रीमती सरीता मंडावी, ग्राम अंडी के सरपंच जसबीर सिंह एवं आसपास ग्रामीणजन एवं आईटीबीपी एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे!