पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा कंधे पर स्टार लगाकर एवं कैप पहनाकर उप पुलिस अधीक्षक बनने की दी गई बधाइयां…..

IMG_20230930_224856.jpg

भिलाई नगर 30 सितंबर 2023 :- छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग नया रायपुर अटल नगर के द्वारा जारी किए गए आदेश में दुर्ग से रक्षित निरीक्षक/ निरीक्षक बने उप पुलिस अधीक्षक। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा स्टार लगाकर किया गया पदोन्नत।थाना प्रभारी जामुल याकूब मेमन, थाना प्रभारी वैशाली नगर प्रदीप कुमार सोरी, एवम रक्षित निरीक्षक दुर्ग रमेश कुमार चन्द्रा की हुई पदोन्नति

30/09/2023 को पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई के सभागार में पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के द्वारा 29.09.2023 को छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग नया रायपुर अटल नगर के द्वारा जारी किए गए आदेश में जिला दुर्ग के 03 अधिकारी जिसमे रक्षिक निरीक्षक दुर्ग रमेश कुमार चंद्रा, थाना प्रभारी जामुल याकूब मेनन, थाना प्रभारी वैशालीनगर प्रदीप कुमार सोरी को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति किया गया।

जिस पर आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के द्वारा उपरोक्त पदोन्नत हुए अधिकारियों को स्टार सेरेमनी में स्टार लगाकर पदोन्नत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 1998 बैच के याकूब मेमन अविभाजित मध्य प्रदेश में रीवा, सतना इंदौर में रहे है 2008 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर श्री याकूब इकलौते निरीक्षक रहे, जिन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक एवं राष्ट्रपति का सरहनीय सेवा पदक से सम्मानित रहे है।

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा , बस्तर सहित नांदगांव और राजधानी रायपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं रायपुर के बाद व दुर्ग में पिछड़ा डेढ़ साल से थाना जामुल में पदस्थ है। श्री रमेश कुमार चन्द्रा 2008 बैच के सूबेदार कैडर मैं भर्ती हुए, सन 2015 में रक्षित निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होकर वह अपनी सेवाएं दंतेवाड़ा, अंबिकापुर, कोंडागांव में दे चुके है, जिला दुर्ग में रक्षित निरीक्षक के पद है।

श्री प्रदीप कुमार सोरी वर्ष 1998 में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, वर्तमान में जिला दुर्ग के थाना वैशाली नगर में निरीक्षक के पद पर पदस्थ होकर आज दिनांक को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति हुए हैं।

सभी पदोन्नति हुई अधिकारियों को अति.पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार , उप पुलिस अधीक्षक हेड क्वार्टर दुर्ग संजय पुंढीर सीएसपी भिलाई नगर, विश्व दीपक त्रिपाठी, सीएसपी छावनी, आशीष बंछोर के द्वारा बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


scroll to top