पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने यातायात सुचारू रूप से संचालित करने का अभिनव पहल “यातायात मित्र सक्ति पुलिस”

IMG-20240305-WA1447.jpg

सक्ती 5 मार्च 2024 :- पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने यातायात सुचारू रूप से संचालित करने का अभिनव पहल "यातायात मित्र सक्ति पुलिस"

जिला सक्ति में पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे ग्राम सड़क में ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना जन्य क्षेत्र) चिन्नांकित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु समस्त थाना चौकी एवं यातायात शाखा को निर्देश देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यातायात मित्र का गठन सक्ति जिले क्षेत्र में किया जा रहा है।

जिसके तहत सड़क किनारे संचालित फर्स्ट रिस्पांडर एवं इनफॉर्मर जिसमें मोटर मैकेनिक फल बेचने वाले सब्जी बेचने वाले दुकान वाले एवं अन्य को यातायात मित्र बनाकर यातायात मित्र का गठन किया जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटना के संबंध में तत्काल थाना चौकी को सूचना मिल सके एवं घायलों को उचित इलाज हेतु अस्पताल तत्काल भिजवाए जा सके एवं यातायात सुचारू रूप से जिला में संचालित किया जा सके।

समस्त थाना चौकी एवं यातायात शाख द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में यातायात मित्र का गठन कर फर्स्ट रिस्पांडर एवं इनफॉर्मर मोटर मैकेनिक फल बेचने वाले सब्जी बेचने वाले होटल संचालक टायर दुकान वाले एवं अन्य दुकानों में यातायात मित्र का पोस्टर जिसमें

कंट्रोल रूम सक्ति का नंबर मोबाइल नंबर थाना प्रभारी/ यातायात शाख प्रभारी का मोबाइल नंबर एवं अन्य पुलिस स्टाफ का नंबर दिया जा रहा है जिसमें किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर लगाए गए पोस्ट में दिए गए नंबर कंट्रोल रूम यातायात थाना प्रभारी/ प्रभारी यातायात शाख अन्य पुलिस स्टाफ से संपर्क स्थापित किए जाने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है
सक्ति पुलिस समर्पण सेवा सुरक्षा।।


scroll to top