सरगुजा पुलिस द्वारा होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु सख्त पुलिस व्यवस्था का किया गया इंतजाम…..शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को किया गया सचेत….

IMG-20240324-WA1711.jpg

सरगुजा  24 मार्च 2024 :- पुलिस द्वारा आगामी होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु सख्त पुलिस व्यवस्था का किया गया इंतजाम…..शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को किया गया सचेत

होली त्यौहार के संवेदनशील दृष्टिकोण से शहरी, देहात, आऊटर और अंदरूनी क्षेत्रों में पुलिस अलर्ट

शहर एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फिक्स प्वाईंट, पेट्रोलिंग ( मोटर सायकिल बाज स्कवॉड, फोरव्हीलर पेट्रोलिंग, महिला पेट्रोलिंग ) इत्यादि पुलिस बल तैनात

मोटर सायकिल बाज स्कवॉड शहर के अंदरूनी और पहुंचविहीन क्षेत्रों में रहेंगे मौजूद

किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो उसके लिए सुपरविजन अधिकारी/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रहेंगे मौजूद

असामाजिक तत्वों एवं हुडंदगबाजों पर सख्ती कार्यवाही/निर्णय लेने के लिए मौके पर अधिकारी रहेंगे मौजूद

होली का त्यौहार शांति व भयमुक्त वातावरण से मनाने का त्यौहार है, गाली-गालौज, मारपीट, हुड़दंगी व अशांति इत्यादि फैलाने के विरूद्व पुलिस रहेगी सख्त

होली त्यौहार के दृष्टिकोण पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

होली त्यौहार ड्युटी दौरान सामान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों, मरीज के लिए दवा खरीदी, एम्बुलेंस वाहन इत्यादि को बेवजह परेशान न किया जावे, वस्तु स्थिति के अनुरूप कार्य करें।

दौरान ड्युटी किसी प्रकार की दुर्घटना, मारपीट इत्यादि के कारण चोट लगने की स्थिति में आह्त को सर्वप्रथम ईलाज के लिए डॉयल-112/एम्बुलेंस वाहन के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजना सुनिश्चित् करेंगे।

जिले के सभी थाना/चौकी, पुलिस लाईन, कण्ट्रोल रूम में रिजर्व बल लगातार उपस्थित रहेंगे।

जिले के सभी क्षेत्रों में जलाशय में लगे पुलिस बल लगातार बने रहेंगे, तथा इस दौरान किसी प्रकार की मारपीट, लड़ाई-झगड़े न हो यह सुनिश्चित् करेंगे।

महिलाओं के सुरक्षा हेतु विशेष रूप से महिला पुलिस बल तैनात किये हैँ, जो लगातार पेट्रोलिंग पर मौजूद रहेगी, विवाद की स्थिति निर्मित न हो उसके लिए महिला पुलिस बल को सूचित की जावे।

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में लगे फिक्स प्वाईंट द्वारा शराब पीकर हुडदंगी करने वालों की चेकिंग, व वाहन जप्त कर सुरक्षित रूप से वाहन को रखने की कार्यवाही की जावे।

सरगुजा पुलिस द्वारा शहर में शांति एवं भयमुक्त वातावरण कायम करते हुए आमजनों को होली त्यौहार में सुरक्षा प्रदान करना है, तथा अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन मेहनत और लगन के साथ की जावे।

समस्त पेट्रोलिंग पार्टी, बाज स्कवॉड कुल 03 दिवस तक अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रालिंग करेंगे, तथा शहर के चौक-चौराहों में लगे फिक्स प्वाईंट 02 दिवस तक तैनात रहेंगे।

पुलिस कण्ट्रोल रूम द्वारा सभी प्रकार के पेट्रोलिंग पार्टी का लोकेशन/प्वाईंट और खैरियत रिपोर्ट ली जावे।

होली रंगों का त्यौहार है, इसके लिए सरगुजा पुलिस द्वारा महिला एवं बच्चों के लिए पिंक-पेट्रोलिंग का आयोजन भी किया गया है।

होली त्यौहार में लगे समस्त पुलिस बल को आमजनता से अच्छे से व्यवहार करने हेतु समझाईश दी गई है।

सरगुजा पुलिस एवं प्रशासन की प्राथमिकता है, कि होली का त्यौहार शांतिपूर्वक वातावरण के साथ निपटे इसके लिए जिले के आमजनों से अपील है, कि इसके लिए प्रशासन का भरपूर सहयोग करें।


scroll to top