गांजा प्रकरण में निलंबित आरक्षक विजय धुरंधर व डायल 112 का ड्राइवर  गिरफ्तार….. तस्करों से बरामद गांजा की तीन में से एक बोरी अपने पास रख लिए थे….

IMG_20250401_153326.jpg

निलंबित आरक्षक विजय धुरंधर व डायल 112 का ड्राइवर गिरफ्तार 00 तस्करों से बरामद गांजे की तीन में से एक बोरी अपने पास रख लिए थे


भिलाई नगर 01 अप्रैल 2025:-  तस्करों से बरामद गांजे की तीन में से एक बोरी को अपने स्वयं के कब्जे में लेने का लालच पुलिस के आरक्षक और डायल 112 के ड्राइवर को भारी पड़ गया। मामला उजागर होने पर एसपी ने भिलाई-3 थाने में पदस्थ आरक्षक विजय धुरंधर को निलंबित कर दिया। वहीं आज निलंबित आरक्षक और डायल 112 के ड्राइवर अनिल टंडन के खिलाफ भिलाई-3 पुलिस ने अपराध कायम कर गिरफ्तार कर लिया है।

निलंबित आरोपी सिपाही विजय धुरंधर

पुरानी भिलाई पुलिस ने अपराध क्रमांक -126/2025 धारा  20(B)(ii)(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है अपराध थाने में तैनात   उनि सुभाष लाल थाना पुरानी भिलाई दिनांक घटना समय :-30.03.2025 के 17.30 बजे घटनास्थल :-अनिल कुमार टंडन का मकान ग्राम औंधी थाना पुरानी भिलाई दिनांक सूचना समय :-01.04.2025 के 07.38 बजे आरोपी आरक्षक विजय धुरन्धर पिता भगवती धुरन्धर  39 वर्ष निवासी गली नम्बर 04 देवेन्द्रनगर रायपुर, डायल 112 का चालक अनिल कुमार टण्डन पिता पिता मंथीर राम टण्डन  28 वर्ष निवासी ग्राम औंधी थाना पुरानी भिलाई दुर्ग से  तीन पैकेट मे कुल वजन 6.398 किलोग्राम (छ किलो तीन सौ अंठयनबे ग्राम) मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 37,000/- रूपये एक डायल 112 वाहन सूमो क्र सी जी 03/7086 कीमती 300000/- रूपये, दो मोबाइल फोन कीमती 40000/- रूपये जप्त किया गया है इनके पास से मिला गांजा, गांजा तस्करों से जप्ती के समय बिना पुलिस को सूचना दिए चुपचाप अपनी गाडी चुपचाप डायल 112 वाहन में रखकर चलता बने।

डायल 112 का चालक अनिल कुमार टंडन

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने भिलाई-3 थाने में पदस्थ आरक्षक 1654 विजय धुरंधर को एनडीपीएस के प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने के कारण 31 मार्च 2025 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग में सम्बद्ध किया था। निलंबन अवधि में आरक्षक विजय धुरंधर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इसके बाद आज आरक्षक विजय धुरंधर और डायल 112 के ड्राइवर अनिल टंडन को गिरफ्तार कर लिया गया है।


बताता जा रहा है कि 30 मार्च की शाम को पुरैना में एनएसपीसीसी राखड़ बांध की ओर से आ रही सफेद रंग की एसयूवी सीजी 22 एसी 5656 को डायल 112 वाहन में चल रहे भिलाई-3 थाने के आरक्षक विजय धुरंधर ने रोका। कार में सवार धीरेन्द्र शर्मा निवासी सेक्टर 11 जोन वन खुर्सीपार तथा युवराज मेहता निवासी गायत्री नगर भिलाई-3 से पूछताछ करने के बाद तलाशी ली तो पीछे सीट के ऊपर तीन प्लास्टिक की बोरियां मिली। बोरियों में गांजा रखे होने का पता चलने पर आरक्षक विजय धुरंधर और डायल 112 के ड्राइवर अनिल टंडन ने एक बोरी अपने कब्जे में रख लिया और दो बोरियों की बरामदगी दिखाकर दोनों युवकों को थाने ले गए।

थाने में पुलिस के आला अधिकारियों ने जब गांजा तस्करी के मामले में पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने दो के बजाय तीन बोरी गांजा होने की जानकारी दी। जबकि आरक्षक विजय धुरंधर और डायल 112 के ड्राइवर अनिल टंडन ने थाने में दो बोरी गांजा बरामद किए जाने की जानकारी दी थी।


scroll to top