भिलाई में “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान का शुभारंभ एवं सफाई मित्रों का सम्मान……

IMG-20251002-WA1514.jpg


भिलाई में “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान का शुभारंभ एवं सफाई मित्रों का सम्मान


भिलाई नगर 02 अक्टूबर 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र ने आज 2 अक्टूबर, 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सेक्टर-1 में “स्वच्छता ही सेवा 5.0” स्वच्छोत्सव एवं सफाई मित्रों के सम्मान समारोह के रूप में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं)  एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा)  प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन)  पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान)  विपिन गिरी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर)  उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं)  ए बी श्रीनिवास, ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव  अंकुर मिश्रा, कोषाध्यक्ष  सौभाग्य रंजन साहू उपस्थित थे।


महात्मा गांधी कला मंदिर में सर्वप्रथम महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और स्वच्छता अभियान के शुभारंभ पर प्रतिकात्मक रुप से झाड़ू लगा स्वच्छोत्सव की शुरुआत की गई।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का स्मरण करते हुए कहा कि गंदगी के विरुद्ध हमें सतत संघर्ष करना होगा। स्वच्छता एक नियमित प्रक्रिया हैं। स्वच्छता के प्रति आम जन में जागरूकता लाना होगा और जरुरत पड़ने पर नियमों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इंदौर की तरह भिलाई को भी स्वच्छ शहर बनाने का प्रयास हम सबको मिलकर करना है।


कला मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में दीप प्रज्ज्वलन के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री के के यादव द्वारा डाला गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने स्वच्छता पर अपने सार्थक विचार व्यक्त किए।
कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने कहा कि संवाद के माध्यम से जागरूकता लाने के प्रयास किए जाने चाहिए। सफाई को शिक्षा से जोड़ा जाए और “मिशन लक्ष्मी” के तहत सफाई मित्रों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच हो। साथ ही नशे के त्याग का भी संकल्प लिया जाए।


कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री विपिन गिरी ने कहा कि हमें अपनी आदतों में सुधार लाना होगा और निरंतर जागरूकता फैलानी होगी। कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम ने कहा कि स्वच्छता ही पूजा है। किसी भी धार्मिक अनुष्ठान से पहले जैसे हम सफाई रखते हैं, वैसे ही हमें जीवन और परिवेश में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय ने दशहरे का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें गंदगी और नशे पर विजय प्राप्त करनी है। साथ ही पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है।
मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता ने कचरे के पृथक्करण, बैक यार्ड की सफाई तथा सफाई मित्रों के सम्मान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य बना रहता है और आप सभी की मेहनत से ही इस्पात नगरी का संपूर्ण विकास संभव है।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत सफाई मित्रों एवं स्वच्छता सेवियों का चार समूहों में प्रतीकात्मक रूप से सम्मान किया गया।


आज प्रातः सेक्टर-8 स्थित पीएचडी कार्यालय से स्वच्छता रैली को रवाना किया गया, जिसमें महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री ए बी श्रीनिवास, महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री के के यादव, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री प्रशांत तिवारी, ओए के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर और श्री परविंदर सिंह ने भी स्वच्छता मित्रों का रैली में साथ दिया। यह रैली सेक्टर-8 से निकलकर महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में संपन्न हुई।


“स्वच्छता ही सेवा-2025” का उद्देश्य इस वर्ष की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” पर ध्यान केंद्रित करते हुए, स्वच्छता को दैनिक आदतों और सांस्कृतिक प्रथाओं के साथ जोड़ना था। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के साथ-साथ स्कूलों, कर्मचारियों, सफाई मित्रों और टाउनशिप के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से इस अभियान को सफल बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र मानिकपुरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (नगर सेवाएं)  ए बी श्रीनिवास द्वारा प्रस्तुत किया गया।


इस अवसर पर संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के सहायक महाप्रबंधक  आर. के गुप्ता, उप प्रबंधक  मिलिंद बंछोर,  मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में नगर सेवाएं विभाग के पीएचडी अनुभाग के कर्मचारी, सुपरवायजर और स्वच्छता मित्र उपस्थित थे।

इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय और अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर -9 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विनिता द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशलेंद्र ठाकुर, महाप्रबंधक (प्रशासन)  शाहिद अहमद सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के अन्य लोग उपस्थित थे।


scroll to top