स्मृति नगर क्षेत्र से घटित युवक को बंधक बनाकर एक्सर्टासन करने के मामले का खुलासा….युवक को गोवा में बंधक बनाकर परिजनों से मांगी जा रही थी 10 लाख की फिरौती…..ऑन लाईन सट्टा के कारोबार में काम करने के लिये गोवा में बना लिये थे बंधक…स्थानीय गोवा पुलिस के सहयोग से बंधक युवक को सकुशल  बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता…बेहद ही गोपनीय एवं सावधानी पूर्वक चलाया गया रेस्क्यु ऑपरेशन

IMG_20230809_234743.jpg

भिलाई नगर 9 अगस्त 2023 :- स्मृति नगर क्षेत्र से घटित युवक को बंधक बनाकर एक्सर्टासन करने के मामले का खुलासा….युवक को गोवा में बंधक बनाकर परिजनों से मांगी जा रही थी 10 लाख की फिरौती…..ऑन लाईन सट्टा के कारोबार में काम करने के लिये गोवा में बना लिये थे बंधक…स्थानीय गोवा पुलिस के सहयोग से बंधक युवक को सकुशल बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता…बेहद ही गोपनीय एवं सावधानी पूर्वक चलाया गया रेस्क्यु ऑपरेशन


पुलिस कप्तान के अनुसार चौकी स्मृति नगर में प्रार्थी संजय ताम्रकार निवासी पोलसाय पारा दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके लड़के सुयश ताम्रकार उम्र 23 वर्ष को 22.06.23 को माठू सूर्यवंशी निवासी सूर्या मॉल भिलाई एवं अन्य के द्वारा कम्पयुटर सेट लगाने के नाम से गोवा ले जाकर अवैध कार्य ऑन लाईन सट्टा कार्य करने के लिए बंधक बना कर रख लिया है इसके लड़के को छोड़ने के एवज में 10 लाख रूपये की मांग की जा रही है पैसा नहीं देने पर इसके लड़के की हत्या कर देने की धमकी दी जा रही है कि रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अप. क्रं. 638/2023, धारा 347, 386 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री शलभ सिन्हा द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में , नगर पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा उप पुलिस अधीक्षक सायबर प्रभात कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग राजीव शर्मा , के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा एवं चौकी प्रभारी स्मृति नगर उप निरीक्षक देवादास भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपियों को पकड़ने हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई, टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी के दौरान विशेष सूत्रों एवं तकनीकी आधार पर आरोपी माठू सूर्यवंषी की उपस्थिति गोवा में होना पता चला जिससे एसीसीयू एवं थाने की एक संयुक्त टीम गठित कर बंधक युवक की सकुशल बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गोवा रवाना किया गया। टीम द्वारा स्थानीय गोवा पुलिस के सहयोग से आरोपी की उपस्थिति कैलावैडो बॉयपास, डी कोस्टा अपार्टमेन्ट के पास होना पता चलने पर पतासाजी कर डी कोस्टा अपार्टमेन्ट से बंधक युवक सुयष ताम्रकार को सकुशल बरामद किया गया

एवं आरोपी माठू सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को गोवा से ट्रांजिट रिमाण्ड हासिल कर लाया गया है। अग्रिम कार्यवाही चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से प्र.आर. नरेन्द्र सिंह, आरक्षक रिन्कू सोनी, अमित दुबे, शहबाज खान, तिलेश्वर राठौर, डी प्रकाश, विक्रान्त यदु एवं चौकी स्मृति नगर से उप निरी. लिखन सिंह वर्मा, आर. राकेश निर्मलकर, कौशलेन्द्र सिंह, तुषार, संजीव ओझा, सैनिक गणेश सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी:-
(01) माठू उर्फ भूरेलाल सूर्यवंशी पिता बाबू लाल सूर्यवंषी उम्र 42 साल, पता- फ्लैट नं. 142, 5 फ्लोर, शिखर अपार्टमेन्ट, जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)


scroll to top