मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 3 सितंबर को किया जाएगा शिक्षकों का सम्मान

IMG_20220826_200156.jpg

भिलाई नगर 26 अगस्त 2022:! शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता हैं, “विद्या दान से बेहतर कोई दान नहीं”। छत्तीसगढ़ राज्य मे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े ऐसे शिक्षक जिनका शिक्षा के प्रति अदभूत एवं ऐतिहासिक योगदान निरंतर है इन राष्ट्र निर्माताओं को माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 3 सितम्बर, होटल अमित पार्क मे सम्मानित किया जायेगा ….

ऐसे शिक्षक जो शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर रहे है साथ ही आपके आस-पास या आपके अनुसार ऐसे शिक्षक जिनके द्वारा शिक्षा को आगे बढ़ाने या उसकी बेहतरी के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है उन्हें सम्मानित करने के लिये उनका पूरा बायोडाटा, फोटो, मोबाइल नम्बर के साथ 28 अगस्त शाम 6 बजे तक मो. न. 9425557979 पर व्हाटसअप कर सकते है। चयनित होने पर ट्रस्ट के द्वारा आपको सूचित किया जाएगा।

माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट एक ऐसी सामाजिक संस्था हैं जो ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा को बेहतर करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। संस्था के सदस्य अमित श्रीवास्तव, डॉ. विकास शर्मा, श्रीलेखा वेरुलकर, डॉ. मिट्ठू, एडव्होकेट गौरी गुहा, दीपेश पटेल, सी.ए. विकास पाण्डे, प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन टक्कर ने एक स्वर में कहा कि संस्था निरंतर बेहतर कार्य करने हेतु कटिबद्ध है।


scroll to top