साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन का कैंपस प्लेसमेंट आयोजित…..

IMG-20230813-WA1635.jpg

भिलाई नगर 13 अगस्त 2023 :- साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के द्वारा टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन जिसके भारत और विदेश में कई बीपीओ सेंटर हैं , इस कंपनी का कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया जिसमे कॉलेज के विभिन्न कोर्स के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन ने अपने भिलाई के नए बीपीओ के लिए CSA पद के लिए किया।

इंटरव्यू के पैनल में टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन के HR मैनेजर श्रीमति सबा नसरीन और HR एक्जीक्यूटिव श्री ऋषि श्रीवास्तव थे। इस कैंपस इंटरव्यू में कॉलेज के 38 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

कंपनी के HR अधिकारी छात्र छात्राओं के परफॉर्मेंस से बहुत संतुष्ट रहे और कैंपस ड्राइव को सफल बताया।

साई कॉलेज का ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल लगातार इस प्रकार के कैंपस ड्राइव आयोजित करता आया है ताकि अधिक से अधिक छात्रों को जॉब मिल सके। महाविद्यालय प्रबंधन समिति, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. ममता सिंह, प्राचार्य डॉ. डीबी तिवारी , ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल इंचार्ज श्रीमती प्रिया भट्टाचार्य, श्री सुशील दुबे, कु श्वेता सिंह एंड डॉ अभिशिका पटेल का प्लेसमेंट के आयोजन में पूरा सहयोग रहा एवं कॉलेज मैनेजमेंट ने द्वितीय चरण हेतु चयनित छात्रों एवं प्लेसमेंट इंचार्ज को बधाई दी |


scroll to top