भिलाई नगर 25 सितंबर 2023 :- सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र जो की इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार का एक ‘महारत्न’ उपक्रम द्वारा सी.एस.आर. योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम –एलिम्को जो भारत सरकार का एक ‘मिनीरत्न’ सार्वजनिक उपक्रम है, के सहयोग से भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत ट्राईसायकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टी बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, ट्राईपोड, टेट्रोपोड, सर्वाइकल कालर, नी ब्रेस आदि उपकरणों के निःशुल्क वितरण हेतु निम्नलिखित स्थान पर परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग, जिला दुर्ग का भी सहयोग रहेगा।
25 सितम्बर 2023 को प्रात: 10:30 से 5:30 बजे तक भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय सेक्टर 6 ई-मार्केट के पास, 26 सितम्बर 2023 को प्रात: 10:30 से 5:30 बजे तक वार्ड क्रमांक 03 मंगल भवन पालिका परिषद ऑफिस के समीप अहिवारा में तथा 27 सितम्बर 2023 को प्रात: 10.30 से 5.30 बजे तक देवांगन समाज भवन, पाटन में किया जायेगा।
उपकरणों को प्राप्त करने के लिए, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ जन परीक्षण शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षण अवश्य करायें। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण स्वरुप राशन कार्ड, बी.पी.एल. कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि की फोटो कापी एवं आय प्रमाण पत्र।
इसके साथ ही सांसद, विधायक, एसडीएम, तहसीलदार, ग्राम प्रधान एवं नियोक्ता द्वारा निर्गत तथा दिव्यांगता दर्शाती हुई एक पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है।