11 से 17 नवंबर तक इंडोनेशिया के बॉटम में 16 वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फिजिक्स स्पोर्ट्स  चैंपियनशिप का आयोजन.. छत्तीसगढ़ के महेंद्र कुमार टेकाम निर्णायक के रूप में आमंत्रित…

IMG_20251109_214545.jpg

11 से 17 नवंबर तक इंडोनेशिया के बॉटम में 16 वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फिजिक्स स्पोर्ट्स  चैंपियनशिप का आयोजन.. छत्तीसगढ़ के महेंद्र कुमार टेकाम निर्णायक के रूप में आमंत्रित…

भिलाई नगर 09 नवंबर 2025:-11 से 17 नवंबर तक इंडोनेशिया के बॉटम में 16 वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फिजिक्स स्पोर्ट्स  चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है इस चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में छत्तीसगढ़ के महेंद्र कुमार टेकाम को आमंत्रित किया गया है जो  10 नवंबर को दिल्ली से इंडोनेशिया के  बॉटम के लिए रवाना हो रहे हैं।

महेंद्र कुमार टेकाम इसके पहले भी एशिया एवं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कार्यरत  महेन्द्र कुमार टेकाम वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता जिला बेमेतरा में तैनात है  टेकाम इसके पूर्व भी कई अंर्तराष्ट्रीय वर्ल्ड वॉडी बिल्डिंग एंड फीजिक्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप माफुसी, आईसलैंड (मालद्वीप), पुकेट, (थाईलैंड), वांजूसिटी, (साउथ कोरिया) और कनफरी रिसोर्ट, (मालद्वीप) में निर्णायक के दायित्वों को निर्वहन कर चुके है।  टेकाम का चयन भारतीय टीम में निर्णायक के रूप में होने पर छत्तीसगढ प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसियेशन के पदाधिकारी एंव जिला स्तर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई और शुभकामनायें दी


scroll to top