भिलाई नगर 16 फरवरी 2023:! ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक येनेपोया यूनिवर्सिटी मैंगलोर में आयोजित किया गया है इस प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की बॉडी बिल्डिंग टीम के 3 सदस्य मैनेजर व कोच महेंद्र कुमार टेकाम वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक बेमेतरा के नेतृत्व में स्पर्धा में भाग लेगी टीम में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के चंद्र कुमार, प्रशांत विशाल, धर्मेंद्र कुमार का चयन स्पर्धा के लिए किया गया है चयनित खिलाड़ियों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 11 से 15 फरवरी तक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के व्यामशाला में लगाई गई थी
इस दौरान टीम के कोच मैनेजर महेंद्र कुमार के काम की उपस्थिति में चयनित खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया स्पर्धा में शामिल होने कोच और मैनेजर जन्नत में 3 सदस्य टीम टीम 15 फरवरी को कोरबा त्रिवेंद्रम वैनगंगा एक्सप्रेस मैंगलोर के लिए रवाना हुई ,
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के संचालक डी. नामदेव, छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डर एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह, राजशेखर राव ,अमित बंछोर ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है ।