9 वें विश्व योग दिवस महोत्सव 21 जून का आयोजन भिलाई के पायोनियर मॉन्यूमेंट में होगा……थीम-वसुघैव कुटुंबकम के लिए योग…..सांसद विजय बघेल द्वारा योग दिवस के पोस्टर का विमोचन

IMG-20230620-WA0792.jpg

भिलाई नगर 20 जून 2023 :- प्रतिवर्ष आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन वह सूर्या फाउंडेशन द्वारा 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों सहित लगभग 500 जिले में योग दिवस का आयोजन लगातार करते आ रहा है इस वर्ष लाखो लाखो लोग कॉमन योगा प्रोटोकोल (cyp) का सामूहिक अभ्यास कर आएगा उक्त आशय की जानकारी आई एन ओ के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया छत्तीसगढ़ के सभी 30 जिलों में डिस्टिक कोऑर्डिनेटर व सदस्यों के माध्यम से बस्तर से कवर्धा तक राजनांदगांव से रायगढ़ तक और दुर्ग बिलासपुर धमतरी राजनांदगांव भिलाई बेमेतरा सहित बड़े शहरों में भी 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा इस वर्ष योग दिवस को सफल बनाने के लिए आयुष मंत्रालय ने थीम-वसुघैव कुटुंबाम के लिए योग को लेकर तैयारी की है इस वर्ष आजादी के अमरुद काल ने 500 स्थानों पर आई एन ओ योग करने का लक्ष्य रखा है

छत्तीसगढ़ में मनोज ठाकरे स्टेट कन्वीनर के मार्गदर्शन में ऑनलाइन ऑफलाइन तैयारी मीटिंग कर तैयारी जोरों पर है सभी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रूम में रजिस्ट्रेशन करा लिया है जिन्हें ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा और जितने भी योगा बस करने वाले पार्टिसिपेट होंगे उनका सपोर्ट पर पंजीयन कराकर उन्हें भारत सरकार आयुष मंत्रालय का सर्टिफिकेट दिया जाएगा
इस वर्ष विशेष देश के प्रमुख 100 शहरों में बड़े आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर का नाम चेंज किया गया साथ ही धमतरी बिलासपुर और बैकुंठपुर जिले का नाम भी चयनित किया गया है


भिलाई शहर के हृदय स्थल स्वीट सेंटर ने पायोनियर मॉन्यूमेंट के परिसर में 9वे योग महोत्सव का आयोजन 21 जून को प्रातः 6:00 से भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार वरिष्ठ पतंजलि की योग गुरु श्रीमती ममता साहू व सहयोगी जितेंद्र शुक्ला जीके नेतृत्व में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है


कार्यक्रम के लिए बनाए गए विशेष करो योग रहो निरोग के पोस्टर का विमोचन ग्रुप लोकसभा सांसद, माननीय श्री विजय बघेल ने अपने निवास पर आई एम ओ छत्तीसगढ़ के मुख्य कन्वीनर मनोज ठाकरे व जिला के आई एन ओ,के पदाधिकारी डॉ लक्ष्य प्रद, किशोर कनोजे प्रकाश गेडाम, प्रशांत क्षीरसागर, डॉ प्रमोद नामदेव बालूराम वर्मा जीजी उपस्थिति में पोस्टर का विमोचन किया गया
21 जून को भिलाई सिविक सेंटर पायोनियर मॉन्यूमेंट मेआयोजित होने वाले आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद ग्रुप लोकसभा विजय बघेल होंगे और विशिष्ट अतिथि बृजेश बिचपुरिया जिला अध्यक्ष भाजपा विधायक व वरिष्ठ उद्यमी उमेश चितलांगिया जी पद्मश्री डॉक्टर राधेश्याम बारले व

ऑफिसर एसोसिएशन इरा इस्पात संयंत्र के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर वह सेल sc-st कर्मचारी एसोसिएशन के चेयरमैन सुनील रामटेके साथ ही महिला उद्यमी समाजसेवी भाजपा नेत्री श्रीमती संगीता का व प्रसिद्ध गायक लिस्ट समाज सेविका श्रीमती मानसी गुलाटी डॉक्टर वह डॉक्टर नेहा गुप्ता स्थाई लोक अदालत न्यायाधीश साथ ही प्रसिद्ध आचार्य कान्हा जी महाराज बंधु जिला भाजपा महामंत्री योगेंद्र सिंह वह अक्षय पात्र के प्रभु एवं दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव अतिथि स्वरूप मुख्य रूप से योगाभ्यास के लिए उपस्थित रहेंगे

इस आयोजन को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल निकल प्रति अवनीश इंदौरा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी योग दिवस के अवसर पर अपने-अपने आयोजन स्थल पर योगा वर्ष के लिए उपस्थित होने की अपील की है भिलाई के महत्वपूर्ण इस आयोजन में बीएसएफ के अलावा सीमा सुरक्षा बल एनसीसी नेहरू युवा केंद्र शासकीय अशासकीय स्कूलों के छात्र व अनेक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ी व समाज सेवी चिकित्सक अधिवक्ता गण व्यापारी गण अनेक एनजीओ के सदस्यों को आयोजन स्थल पायनियर मोनुमेंट्स सुबह 6:00 21 जून को उपस्थित होने का अनुरोध मनोज ठाकरे बालूराम वर्मा आदित्य टंडन डॉक्टर गणेश पांडे डॉ निर्मला गुप्ता डॉक्टर मेघराज साहू डॉ अनीता धनेश्वर श्रीमती प्रियंकाचंद्राकर प्रकाशगेडाम, योगेश सहारे किशोर कन्नौजे डफौजी अरुण सावरकर डॉक्टर विभा वाघमारे सहित सभी प्राकृतिक चिकित्सक एवं योग के शिक्षकों ने किया है
प्रति संवाददाता


scroll to top