फरार आरोपी दीपक नेपाली के   पजेरो व ऑडी वाहन पेट्रोल पंप से लावारिस हालत में जप्त ….

IMG_20250708_225349.jpg

थाना वैशाली नगर पुलिस द्वारा 02 लावारिस वाहन को किया गया जप्त।

पेट्रोल पंप में खड़ी मिली थी वाहन।

भिलाई नगर 08 जुलाई 2025:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना वैशाली नगर पुलिस द्वारा टाउन पेट्रोलिंग के दौरान गौरव पथ स्थित पेट्रोल पंप में ऑडी वाहन क्र0-डी.एल-1 सी.एस 6642 तथा पजेरो वाहन क्र0-डी.एल 1 सी.क्यु 1303 लावारिस हालत में खड़ी थी जिसे धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर थाना वैशाली नगर में लाया गया है।

उक्त वाहन के संबंध में पेट्रोल पंप वालो से पूछताछ करने पर बताया गया कि शुभम यादव उक्त वाहनो में डीजल डलवाता है जो संभवतः फरार आरोपी दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली द्वारा चलवाया जाना पता चला है जिसकी सुक्ष्मता से जॉच की जा रही है।


scroll to top