बस स्टैण्ड में अवैध रूप से लूटपाट कर उगाही करने वाले आरोपी बबलू ईरानी तथा सद्दू अली को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…..आरोपीयों के कब्जे से लूट की रकम व एक स्टील का बटनदार चाकू किया गया जप्त…..

IMG_20230716_220637.jpg

दुर्ग 16 जुलाई 2023 :- बस स्टैण्ड दुर्ग में अवैध रूप से लूटपाट कर उगाही करने वाले आरोपी बबलू ईरानी तथा सद्दू अली को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…..आरोपीयों के कब्जे से लूट की रकम व एक स्टील का बटनदार चाकू किया गया जप्त।।

शिवम मिश्रा पिता अश्वनी कुमार मिश्रा उम्र 30 साल साकिन वार्ड नंबर 02, मछली मार्केट के सामने शुक्ला भवन थाना सुपेला,थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13.07.2022 को प्रार्थी के साथ आरोपीगण बबलू ईरानी तथा सदू अली द्वारा चाकू दिखाते हुए प्रार्थी को अश्लील गालिया देते हुए हाथ मे रखे पाईप तथा डण्डा से मारपीट किए तथा प्रार्थी के पहने सोने की चैन व नगदी रकम को लूटकर भाग गए कि रिपोर्ट पर थाना पदमनाभपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी क्रम में घटना दिनॉक 14/07/2023 को प्रार्थी सैयद फाजिल हुसैन पिता सैयद हुसैन उम्र 50 साल पता मकान नं0 366, वार्ड नं0 42, शिव मंदिर के पास ताज मंजिल, सुभाष नगर थाना पदमनाभपुर, जिला-दुर्ग को चाकू से मारकर घायल कर दिया। बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन जो आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध जिला दुर्ग के विभिन्न थानो में 70 से अधिक अपराध दर्ज है, घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. शलभ सिन्हा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर के नेतृत्व में सिविल टीम तथा थाना प्रभारी श्री उमेश कुमार गुप्ता, एवं थाना स्टॉफ द्वारा लगातार टीम गठित कर आरोपी बबलू ईरानी तथा सदू अली की लगातार पतासाजी की जा रही थी।

मुखबिर से सूचना पर बस स्टेण्ड दुर्ग में सिविल टीम तथा थाना पदमनाभपुर पेट्रोलिंग द्वारा आरोपी 01. बबलू ईरानी तथा सट्टू अली को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्टील का बटनदार चाकू तथा नगदी रकम 12,500/- रू0 को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


scroll to top