एक्टिवा चोरी एवं मोबाईल झपटा मार करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार…आरोपी के कब्जे से 02 नग एक्टिवा वाहन व एक नग मोबाईल फोन बरामद आरोपी नये नये तरीके से देता था घटना को अंजाम

IMG-20250307-WA1781.jpg

भिलाई नगर 07 मार्च 2025:- एक्टिवा चोरी एवं मोबाईल झपटा मार करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार…आरोपी के कब्जे से 02 नग एक्टिवा वाहन व एक नग मोबाईल फोन बरामद आरोपी नये नये तरीके से देता था घटना को अंजाम

02-03-2025 को प्रार्थी अवधेश सिंह थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28-02-2025 को उनकी वाहन एक्टिवा क्रमांक CG07AU6645 रंग सफेद को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कि जा रही थी इसी बीच  04-03-2025 को प्रार्थी पुष्पेन्द्र सिंह मरावी द्वारा अपनी वाहन एक्टिवा क्रमांक CG07AW0931 रंग सफेद को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट आने पर थाना प्रभारी महोदय राहुल बंसल द्वारा एक ही सप्ताह में दो वाहन एक्टिवा चोरी हो जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना की सूचना  पुलिस अधीक्षक दुर्ग

जितेन्द्र शुक्ला को दिया जाकर उनके मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी के दिशा निर्देशन में चोरी गई वाहनों के पतासाजी हेतु टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी। चोरी के वारदात को देखते हुये अलग अलग पहलुओं पर एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन कर जांच की जा रही थी, आरोपी द्वारा घटना के समय पहने कपडो को तुरंत बदलदिया करता था जिससे सीसीटीव्ही फुटेज के अवलोकन पर कपडे बदलने के कारण पहचान नहीं हो पा रहा थी इसी क्रम त्रिनयन एप्प के माध्यम से शहर में लगे विभिन्न कैमरों का बारिकी से सीसीटीव्ही फुटेज पर एक चेहरा सामने आने पर उस फुटेज के आधार मुखबिरों से पहचान करवाने पर संदेही कोमल कुमार ठाकुर उर्फ गोलू निवासी मौहारी मरोदा को थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर

रिसाली सेक्टर से 28-02-2025 को एक्टिवा क्रमांक CG07AU6645 रंग सफेद एवं 04-03-2025 को एक्टिवा क्रमांक CG07AW0931 रंग सफेद को को चोरी करना स्वीकार किया एवं थाना भिलाई नगर से एक लडकी जो पैदल पैदल जा रही थी उससे एक नग वीवो कंपनी का मोबाईल फोन झपटा मारकर भागना बताया व घटना के समय अपने पास अतिरिक्त कपडे (शर्ट) रखा करता था यह कपडों को घरों में सूखने के दौरान चोरी कर अपने पास रख लिया करता था व घटना कारित करने के बाद तुंरत उन कपडों का इस्तेमाल करता था।

आरोपी के निशान देही में चोरी गई एक्टिवा क्रमांक CG07AU6645 रंग सफेद, एक्टिवा क्रमांक CG07AW0931 रंग सफेद एवं एक नग वीवो कंपनी का मोबाईल फोन को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बंसल,निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामचंद कंवर, दिनेश वर्मा, प्रआर 1221 सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, मो० समीम, भुमिन्द्र वर्मा, विकास शर्मा, चितरंजन देवांगन, लक्ष्मी नारायण यादव का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top