रायपुर से डोंगरगढ़ तक हो रही 65 लाख की चोरी के आरोपी की तलाश
00 जांच में जुटी जीआरपी, आरपीएफ की टीम
00 बिलासपुर से मंगाया गया कोच का सीसीटीवी फुटेज


भिलाई नगर 05 अप्रैल 2025:- नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस में शुक्रवार को हुई 65 लाख की चोरी मामले में आरोपी की तलाश रायपुर से डोंगरगढ़ के बीच चल रही है। शासकीय रेल पुलिस ( जीआरपी ), रेल सुरक्षा बल ( आरपीएफ ) और अपराध गुप्तचर शाखा की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जीआरपी ने बिलासपुर से ट्रेन के कोच का सीसीटीवी फुटेज मंगाया है। फुटेज में किसी संदिग्ध के नजर आने पर जीआरपी को मामला सुलझाने में मदद मिल सकती है।


गोंदिया महाराष्ट्र के मशीनरी कारोबारी दंपत्ति का 65 लाख की डायमंड समेत अन्य ज्वेलरी और कैश से भरा लेडिज पर्स शिवनाथ एक्सप्रेस से चोरी चला गया। ट्रेन जब दुर्ग पहुंची, तब कारोबारी दंपत्ति को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित महिला श्रीमती हीना पटेल पति दिनेश भाई पटेल ( 55 वर्ष ) की ओर से रायपुर जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रायपुर जीआरपी ने जीरो में कायमी कर मामले को भिलाई जीआरपी के हवाले कर दिया।
भिलाई जीआरपी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार बोरझा इन दिनों डोंगरगढ़ में मेला ड्यूटी पर हैं। लिहाजा जांच का जिम्मा जीआरपी के दुर्ग चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह संभाले हुए हैं। इसके अलावा आरपीएफ व सीआईबी की टीमें रायपुर से डोंगरगढ़ के बीच ट्रेनों पर पूर्व में हुए अपराध में शामिल रहे बदमाशों की वर्तमान मौजूदगी और गतिविधियों को खंगाल रही है। वहीं ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने के बाद जीआरपी ने कोच का सीसीटीवी फुटेज मंगाया है।
जानकारी के मुताबिक गोंदिया के कारोबारी दिनेश भाई पटेल अपनी पत्नी हीना पटेल के साथ रायपुर आने के लिए गोंदिया से रात दो बजे शिवनाथ एक्सप्रेस की आरक्षित एसी बोगी एच ए वन में सवार हुए। 19 एवं 21 नंबर बर्थ में उनका आरक्षण था। डोंगरगढ़ स्टेशन तक श्रीमती हीना पटेल जाग रहीं थी। उनका पर्स सिरहाने पर रखा हुआ था। इसके बाद उन्हें नींद आ गई। दुर्ग में उनकी नींद खुली तो पर्स गायब था। चूंकि दंपत्ति को दिल्ली जाने के लिए रायपुर से फ्लाइट लेनी थी।
लिहाजा वे रायपुर आए और यहां जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
सूत्रों की मानें तो जिस बोगी में कारोबारी दिनेश भाई पटेल और उनकी पत्नी हीना पटेल सफर कर रही थी, उसमें सीसीटीवी कैमरा नहीं था। फिर भी ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने पर आसपास के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए दूसरे कोच का फुटेज मंगाया गया है। इसमें किसी संदिग्ध के नजर आने से जांच को गति मिलने का अनुमान है। इसके अलावा उस कोच से राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस और भिलाई स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।