ट्रेलर चोरी कर ले जाने वाले आरोपी को खुर्सीपार, कुम्हारी पुलिस ने पकड़ा… पुलिस की तत्परता से 3 घंटे के अंदर चोरी गया ट्रेलर बरामद…
भिलाई नगर 28 सितंबर 2022 पुलिस की तत्परता से ट्रेलर कीमती 13 लाख रूपये को 03 घंटे के अंदर बरामद करने में मिली प्रार्थी लेसली डेविड निवासी जोन 03 खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ड्रायवर अनिल कुमार वर्मा 27.09.2022 को 14 चक्का ट्रेलर क्रमांक CG 04 JC 6267 कीमती 13 लाख रूपये को माल खाली कर कौशल फर्निचर एकता नगर खुर्सीपार गेट मे सुबह 09 बजे खड़ी कर ट्रांसपोर्ट आफिस पावर हाउस गया था।
वापस आकर देखा तो ट्रेलर अपने जगह में नहीं था। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 436 / 2022 धारा 379 भादवि कायम किया गया तत्काल पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल को घटना के संबंध मे सूचना दी गई। जिसपर वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल प्वाइंट देकर सभी क्षेत्रों में नाकाबंदी कर ट्रेलर का पतासाजी करे। जिसपर सउनि वीरेन्द्र ठाकुर, आरक्षक दीपक सिंह, हर्षदेवांगन, हेमंत साहू, अमन शर्मा को रवाना किया गया। खुर्सीपार पुलिस वायरलेस के माध्यम से सभी थानो व टोल नाकों के पास नाकाबंदी का प्वाईट देकर चौक चौराहो पर लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने लगे सीसीटीवी फूटेज में ट्रेलर रायपुर दिशा की ओर जाते मिले
तत्काल पुलिस ट्रेलर का पीछा करने लगे पहले से तैनात कुम्हारी पुलिस कुम्हारी टोल नाका के पास जमे हुए थे। आरोपी ट्रेलर चालक इतना शातिर था कि उसने ट्रेलर को कुम्हारी ओवरब्रीज से वापस नदी के रास्ते ले जाने हेतु ट्रेलर को घुमा रहा था तभी सामने से कुम्हारी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ट्रेलर को रोकने पर ड्रायवर गाड़ी से कुदकर भगाने लगा. पीछे आ रही खुर्सीपार पुलिस दौड़ाकर आरोपी को पकड़ कर थाना लाया
जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम हरनाम सिंग पिता स्वर्ण सिंग 40 वर्ष निवासी एलआईजी 123 वीर सावरकर नगर टाटीबंध रायपुर तथा ट्रेलर चोरी करना कबुल किया। आरोपी से 14 चक्का ट्रेलर कमांक CG 04 JC 6267 कीमती 13 लाख रूपये बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
कबीरधाम 12 अक्टूबर 2024:- चिल्फी पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाए जा रहे 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये नगद और एक नीली मारुति एस-क्रॉस कार को जब्त करने में सफलता हासिल की…
भिलाई नगर 30 मई 2023 दुर्ग जिले के नव पदस्थ पुलिस कप्तान शलभ सिन्हा ने सोमवार को कांकेर से आकर पदभार ग्रहण कर लिया संध्या के समय पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 के सभागार में…
रायपुर, 06 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। बजट प्रस्तुत करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा जिस ब्रीफकेस का उपयोग किया गया है, उसमें छत्तीसगढ़ी सभ्यता, संस्कृति…
राजनांदगांव। जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशानिर्देश पर नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् आज…