बाउंड ओवर कार्यवाही का उल्लंघन करने वाले आरोपी को बंधपत्र की राशि जमा करने हेतु किया गया आदेश पारित….

IMG-20250127-WA0608.jpg

बलौदाबाजार-भाटापारा 27 जनवरी 2025:- बाउंड ओवर कार्यवाही का उल्लंघन करने वाले आरोपी को बंधपत्र की राशि जमा करने हेतु किया गया आदेश पारितथाना सिटी कोतवाली द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम बलौदाबाजार द्वारा किया गया आदेश पारित


अनावेदक द्वारा बाउंड ओवर का किया गया उल्लंघन जिस पर उसे ₹10,000 की राशि तत्काल जमा करने हेतु दिया गया आदेश जिले में अपनी तरह की है, यह पहली करवाई, जिसमें किसी अनावेदक को उल्लंघन करने पर बंधपत्र की संपूर्ण राशि जमा करने हेतु किया गया है आदेश पारित
अनावेदक करता था चखना सेंटर चलाने का काम, जिस पर कार्यवाही करने के पश्चात भी वह चखना सेंटर चलाने के काम मे था लगातार संलिप्त

प्रकरण में अनावेदक को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 126 के तहत ₹10,000 सक्षम प्रतिभूति पेश करने हेतु संहिता की धारा 130 के तहत आदेशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में अनावेदक द्वारा पुनः कोई भी व्यतिक्रम नहीं किए जाने हेतु ₹10,000 का निजी मुचलका जमानत नामा स्वीकृत कराया गया था,

जिस पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा अनावेदक के बाउंड ओवर का उल्लंघन किए जाने से आवेदक का बाउंड ओवर राशि जप्त किए जाने का उल्लेख करते हुए एसडीएम कार्यालय बलौदाबाजार में प्रकरण प्रस्तुत किया गया। तत्संबंध में अनावेदक को एसडीएम कार्यालय बलौदाबाजार में उपस्थित किया गया, जिसमें अनावेदक के द्वारा पूर्व में निष्पादित बाउंड ओवर का उल्लंघन किया जाना स्वीकार किया गया। उक्त के संबंध में एसडीएम बलौदाबाजार द्वारा अनावेदक के बंधपत्र का उल्लंघन करना पाए जाने से अनावेदक को उक्त राशि ₹10,000 तत्काल जमा करने हेतु आदेशित किया गया है।

विदित हो कि अनावेदक चखना सेंटर चलाने का काम करता था, जिसको मना करने पर भी एवं 02 बार कार्रवाई करने के पश्चात भी अनावेदक चखना सेंटर चलाने के काम में संलिप्त पाया गया था, जिस पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बाउंड ओवर की कार्रवाई कर प्रकरण एसडीएम कार्यालय बलौदाबाजार में प्रस्तुत किया गया, जिसमें एसडीएम कार्यालय द्वारा ₹10,000 बाउंड ओवर बंधपत्र की राशि तत्काल जमा करने हेतु आदेश पारित किया गया है।

अनावेदक का नाम- सोहेल खान  23 वर्ष निवासी रिसदा रोड, पानी टंकी के पास बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली


scroll to top