हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी का प्रवेश पोर्टल पुनः 5 से 10 जुलाई तक खुलेगा – कर सकेंगे साई महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई में प्रवेश हेतु आवेदन….

IMG-20230704-WA1194.jpg

भिलाई नगर 04 जुलाई 2023 :-: हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी का प्रवेश पोर्टल पुनः 5 जुलाई से 10 जुलाई तक खुलेगा – कर सकेंगे साई महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई में प्रवेश हेतु आवेदन

साई महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई के डायरेक्टर हरमीत सचदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी का पोर्टल 5 जुलाई से 10 जुलाई तक पुनः ऑनलाइन फॉर्म हेतु खोला जा रहा है। जिन छात्रों ने बीसीए, बीकॉम , बीएससी , बीबीए में अब तक प्रवेश नहीं लिया है, वे कॉलेज कोड क्रमांक 337 साई महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 5 जुलाई से पीजीडीसीए , डीसीए , बी लिब, एम कॉम, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी रसायन , एमएससी कंप्यूटर साइंस हेतु भी पोर्टल खुलेगा।

इस सत्र में साई महाविद्यालय में एमएससी बॉटनी, एम ए अंग्रेजी , एमएससी गणित कोर्स भी प्रारंभ हो रहे हैं, जिनके लिए भी आवेदन शीघ्र प्रारंभ होंगे। श्री सचदेवा ने बताया कि पीजीडीसीए कोर्स आज शासकीय नौकरी हेतु पात्र होने के लिए एक अनिवार्य कोर्स है, जिसकी वजह से पीजीडीसीए कोर्स आज सभी ग्रेजुएट छात्रों की पहली पसंद है। उन्होंने बताया कि बायोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी पास छात्रों हेतु एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी रसायन और एमएससी बॉटनी पाठ्यक्रम अच्छे विकल्प हैं।

बी लिब कोर्स के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी स्कूल या कॉलेज में लाइब्रेरियन पद हेतु बी लिब एक अनिवार्य कोर्स है जो एक वर्षीय कोर्स है। इन सभी कोर्स में प्रवेश के इच्छुक छात्र साई कॉलेज के प्रवेश हेल्पलाइन नंबर 7024886996 पर संपर्क कर सकते हैं।


scroll to top