एजेंडे पर नहीं हुई सामान्य सभा में चर्चा ,हंगामेदार रहा सामान्य सभा… पार्षदों ने अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जताई

IMG-20251017-WA1749.jpg

एजेंडे पर नहीं हुई सामान्य सभा में चर्चा ,हंगामेदार रहा सामान्य सभा… पार्षदों ने अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जताई

भिलाईनगर 17 अक्टूबर 2025:- नहीं हुई एजेंडे पर चर्चा, पार्षद अपने वार्ड के विकास पर किए चर्चा आगामी सामान्य सभा की तिथि तय नहीं हंगामेदार रहा सदन निर्णय जीरो रहा शुक्रवार को हुई सामान्य सभा में सत्तापक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने 6 घंटे तक केवल अपने वार्ड में हो रहे विकास कार्यों के विषय को लेकर चर्चा की। निगम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ एजेंडे पर चर्चा शुरु नहीं होने दिये। सत्ता पक्ष एवं विपक्ष केवल अपने वार्ड के मुद्दों पर, 1.97 करोड रुपए से सर्विस रोड किनारे निर्माणाधीन नाली की गुणवत्ता विहीन होने को लेकर, मॉडल टाउन के सामुदायिक भवन के निर्माण आधा अधूरा, ईएमआई अस्पताल खुर्सीपार को बंद करने तथा राधिका नगर में साहू समाज, लोधी समाज एवं देवांगन समाज को बिना कोई नोटिस दिए सामाजिक भवन के स्थल को तोड़ने के मामले को लेकर जमकर पार्षदों की नाराजगी अधिकारियों पर दिखाई दी।


सदन को चलाने में सभापति पूरी तरह निष्क्रिय साबित हो रहे थे। कोई भी सभापति के बातों का अनुसरण नहीं कर रहा था। सभापति ने अपनी मनमानी करते हुए प्रस्ताव को 1 से लेकर 20 तक पढ़ने के निर्देश दे दिए। इसको लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के पार्षदों ने सदन की गरिमा पर सवाल उठाएं एक-एक एजेंडा पढ़ने के बाद उस पर चर्चा होने के बाद ही सहमति मिलती है, परंतु सभापति बंटी गिरवर साहू अपनी मर्जी चलाने लगे। इस पर कई पार्षद नाराज होकर हंगामा करने लगे। प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हुई सभा को स्थगित कर दिया गया।

आगामी सामान्य सभा की सूचना नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी जाएगी। आगामी सामान्य सभा कब होगी। इस पर निर्णय अभी तक नहीं हो पाया है।
इसी बीच शुरुआत में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के पार्षद सदन में अधिकारियों के नहीं उपस्थित होने को लेकर सभापति बंटी गिरवर साहू सहित भिलाई निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने लगे। सदन तभी चलेगा जब सारे जोन के जोन आयुक्त उपस्थित रहेंगे।



सभापति 20 एजेंडे को शोर शराबे में पढ़ा दिया
सभापति ने शोर शराबा के बीच सचिव राजेंद्र कुमार दोहरे को निर्देशित कर सारे प्रस्ताव को सदन में पढा दिया। इस दौरान पर्यावरण प्रभारी एमआईसी सदस्य नेहा साहू ने भ्रष्टाचार के मामले विपक्ष के पार्षदों को होना बोल दिया। इसको लेकर सदन का माहौल गर्म हो गया। सदन में माफी मांगो- माफी मांगो को लेकर विपक्ष के पार्षदों ने शोर शराबा शुरू कर दिया।

भेदभाव का लगाया आरोप – नेहा साहू
पार्षद नेहा साहू ने कहा कि भिलाई नगर निगम के आयुक्त अस्पताल, अंग्रेजी शराब दुकान हटाए जाने के लिए नियम बता रहे हैं वहीं राधिका नगर में सामाजिक भवन को तोड़ने में किसी तरह का कोई नियम लागू नहीं होता क्या ?



नहीं चाहिए बायोगैस प्लांट – अनीता अजय साहू
वार्ड 22 की अनीता अजय साहू ने कहा कि गोकुलधाम क्षेत्र में बायोगैस संयंत्र निर्माण नहीं होना चाहिए। आसपास का क्षेत्र गोबर एवं सड़े गले पदार्थ से बदबू भरा माहौल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों ने मांग की है कि बायोगैस संयंत्र स्थापित नहीं होना चाहिए।

नाली के विषय पर जमकर विवाद
सर्विस रोड किनारे निर्माण 1.97 करोड रुपए की लागत से निर्माण को लेकर लगातार हर सामान्य सभा में गुणवत्ता भी इन्होंने की बात की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बावजूद अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर आयुक्त पर सत्ता पक्ष के पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त कार्य को तत्काल बंद कराया जाए। ठेकेदार को आगामी राशि का भुगतान नहीं किए जाने की मांग की है।

आयुक्त फोन नहीं उठाते हैं – दया
पार्षद दया सिंह ने कहा कि भिलाई नगर निगम को भ्रष्ट अधिकारी नहीं चाहिए। उन्होंने सीधा टारगेट भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय को करते हुए कहा कि कभी पार्षदों का मोबाइल उठा लिया करो। पार्षद कोई अपने घर के लिए फोन नहीं करते हैं। लोगों द्वारा मिली शिकायत के निराकरण को लेकर आयुक्त को कॉल करते हैं।

नेहा साहू मांगे माफी – विपक्ष
विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार में शामिल है क्या ? इस बात को लेकर नेहा साहू को सदन में कहना भारी पड़ गया। नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा सहित सभी भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने पर्यावरण प्रभारी महापौर परिषद की मंत्री नेहा साहू को सदन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को लेकर जबरदस्त शोर साराबा व हंगामा होने लगा। इधर नेहा साहू ने साफ इनकार कर दिया में माफी क्यों मांगू ?

धमकी देने तर सभापति ने नहीं लिया निर्णय
दोपहर लंच के बाद जैसे ही सभा शुरू हुई। एजेंडे पर चर्चा होने के लिए सभापति में सचिव को निर्देशित किया। सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच हो रहे विवाद के चलते किसी ने भी एजेंडा क्रमांक 17 तक चर्चा हुए बिना मंजूरी देने से मना कर दिए। इस दौरान जोन 4 के जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने कुछ प्रस्ताव पर चर्चा करनी चाहिए, परंतु सभापति ने पहले पूरा एजेंडा पढ़ने दिया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष सदन छोड़ चले गए। उनको जाता देख कई महिला पार्षद भी सदन छोड़ चली गई। सभापति की मनमानी नहीं होने देंगे को लेकर पार्षद पीयूष मिश्रा ने सभापति से कहा अगर एजेंडा पास होता है, तो मामला न्यायालय में ले जाऊंगा। जैसे ही धमकी दी सभापति बंटी गिरवर साहू ने 17 से ज्यादा पढ़े एजेंडे पर कोई निर्णय नहीं लेकर सदन को स्थगित कर दिया। आगामी बैठक ब्लैकबोर्ड पर नोटिस जस्पा करने पर सहमति बनी है।


scroll to top