कोरोना काल के दौरान एंसीलरी उद्योगों की काटी गई एलडी और आरपीएन की राशि जल्द होगी वापस, बीएसपी ने किया आश्वस्त,…..
बीटीआई कांफ्रेंस हाल में एंसीलरी, एमएसएमई,जे रायपुर एवं डीआईसी की संयुक्त बैठक,…..
मुद्दे को निपटाने बीएसपी प्रबंधन जल्द ही कमेटी गठित करने जा रहा…..

IMG_20230505_164704.jpg

भिलाई नगर 5 मई 2023। बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एमएसएमई, जेम रायपुर एवं डीआईसी के संयुक्त तत्वाधान में बीएसपी के वेंडर डेवलपमेंट सेल द्वारा गुरुवार, 4 मई को बीटीआई कांफ्रेंस हॉल में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें एमएसएमई मंत्रालय द्वारा निर्देशित कोविड काल में बीएसपी द्वारा काटी गई एलडी, आरपीएन व अन्य कटौती की राशि वापस की जानी है। बीएसपी प्रबंधन ने एन्सीलरी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को निपटाने के लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। यह काटी गई राशि किस तरह लौटाई जाए उसकी रूपरेखा इस कमेटी के माध्यम से जल्द ही तय की जाएगी।


सेमिनार में एमएसएमई के ज्वाइंट डायरेक्टर के. इरपाटे , एमएसएमई रायपुर से उमेश प्रसाद, जैम रायपुर से अमित उपाध्याय, सीजीएम ( डीआईसी)हरीश सक्सेना, मैनेजर सिद्धार्थ त्रिपाठी एवं भुनेश्वरी साहू, बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दास गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
व्हीडीसी के डीजीएम मनोहर शर्मा ने सर्वप्रथम एंसीलरी अध्यक्ष श्री दासगुप्ता का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अन्य अतिथियों के स्वागत पश्चात सेमिनार की शुरुआत की गई। उद्योगपतियों ने विभिन्न समस्याओं पर बात की, जिसका निराकरण उपस्थित अधिकारियों ने किया।


इस अवसर पर बीएसपी के अधिशासी निदेशक अजय कुमार चक्रवर्ती ने आश्वस्त किया कि सहायक उद्योगों की समस्याओं पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उनका शीघ्र निराकरण करते हुए केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार राशि वापसी हेतु एक कमेटी का भी गठन किया जा रहा है। ताकि आज के इस विषय पर तत्काल निराकरण किया जा सके।तकोरोना काल के दौरान 19 फरवरी 2020 से 31 मार्च 2022 के बीच के डिलीवरी पिरीयड का कोई भी आर्डर से एलडी, आरपीएन इसके अलावा सिक्योरिटी डिपाजिट की जो भी राशि कटी है उसका 95% राशि वापस मिल जाएगी‌

इसके लिए हमें जैम के माध्यम से अपलोड करना होगा। जैम रायपुर के अधिकारियों द्वारा पूरी प्रक्रिया को समझाया गया। “विवाद से विश्वास” स्कीम के बारे में पूरी तरह से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बीएसपी एन्सीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता, महासचिव श्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष शशि भूषण, कोषाध्यक्ष प्रितपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवी सहगल, सचिव सुरेश चावड़ा, अशोक जैन, कार्यकारिणी सदस्य वरुण घोष, हरीश मुदलियार, अर्नव झाम, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, गौरव रोजिंदार, योगेश गुप्ता, रविशंकर मिश्रा, अनिल गुप्ता, राजू गोयल वरिष्ठ सदस्य उमेश चितलांगिया, यू एस गुप्ता, चमन लाल बंसल, व्यास प्रसाद शुक्ला, आदित्य गुप्ता, राम कुमार बंसल, कृष्ण अग्रवाल, राय चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में एंसीलरी उद्यमी उपस्थित थे।


धन्यवाद ज्ञापन एंसीलरी अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने दिया। साथ ही बीएसपी अधिकारियों से आग्रह किया कि जल्द ही कमेटी का गठन करें। उन्हें जो भी जानकारी चाहिए हम देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान काटी गई राशि मिलने से एंसीलरी उद्योगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने सेमिनार में सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति पर उनका धन्यवाद व्यक्त किया।


scroll to top