भिलाई नगर 11 नवंबर 2023 :- लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने भिलाई में आहूत एक असाधारण बैठक में हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर हमास के आतंकियों ने हमला करके जो भी कुकृत्य किए हैं उस पर उन्होंने एवं उपस्थित सदस्यों ने विरोध प्रकट किया। सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि पूरी दुनिया अवाक है, स्तब्ध है, लोग यह सोचकर और देखकर हैरान हैं कि ऐसे भी लोग हो सकते हैं जो इसराइल के साधारण नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों की हत्या कर सकते हैं,
जो बच्चों को उनके अभिभावकों के सामने मार सकते हैं, जो आम नागरिकों को बिना किसी कारण मौत के घाट उतार सकते हैं। लड़कियों का अपहरण कर बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दी। भारतवर्ष के नागरिकों में आम जनों में इस बात का काफी गुस्सा एवं क्रोध है जिसका पुरजोर विरोध अपना देश भारतवर्ष ने पुरजोर ढंग से किया।
उन्होंने कहा कि मध्य युगीन बर्बरता आज के समय में कर सकने वाले लोग जो अपने को मानव या इंसान कहते हैं पर लानत है परन्तु जहां आतंकवाद के शिकार रहे भारत की आम जनता इन हमलों के विरोध में सोशल मीडिया पर तथा अन्य माध्यमों से अपना विरोध व्यक्त कर रही थी लोग इस संकट की घड़ी में यही प्रार्थना कर रहे थे कि कम से कम लोग इस हमले में मारे गए हों, उसी समय भारत में बहुत बड़ा वर्ग ऐसा था, जिसके लिए आम नागरिकों पर हुआ यह हमला कोई हमला न होकर एक प्रतिरोध था।
बैठक के अंत में सत्यनारायण अग्रवाल ने यह आह्वान किया कि कुटीर उद्यमियों महिला उद्यमी मित्रों एवं अन्य आर्थिक जगत से जुड़े तथा सामान्य नागरिकों को भी उन सब लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है जिन्होंने इस कठिन समय में आतंकवाद को सही ठहरने की कोशिश की है एवं हमास आतंकियों का विरोध प्रकट करने के बजाय समर्थन की है।
बैठक में राजेश अग्रवाल पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती सर्विस इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक दुर्गा इकाई पूर्व अध्यक्ष संजय चौबे वरिष्ठ सदस्य पवन बड़जात्या दिलीप अग्रवाल अनूप अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में अन्य उद्यमी तथा व्यापारी बंधु तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति थी ।