कोरिया 02 अप्रैल 2024:- वर्ष 2016 के बाद कोरिया में जुआं की सबसे बड़ी कार्यवाही, जंगल में छुप कर खेल रहे थे जुआ, कोरिया पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिए 14 जुआरी…… 1 लाख 42 हजार नगदी सहित कुल 17 लाख 27 हजार का माल मशरूका जब्त ।
आरोपियों का नाम :-
पुष्पराज पिता बच्चा लाल 39 वर्ष जाति तेली साकिन सिरमिना विदयानगर थाना पसान जिला कोरबा
मो० असरफ पिता मो० इस्माइल 47 वर्ष जाति मुसलमान पुरनी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा
अफजल अली पिता रामाधार सिंह 46 वर्ष साकिन पोडी बहार कोसाबाडी थाना रामपुर जिला कोरबा
जमरीददीन पिता सलीमुददीन 52 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 16 बस स्टैण्ड थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया
अरूण कुमार बंजारा पिता लक्ष्मण बंजारा 45 वर्ष ग्राम सरमा थाना पसान जिला कोरबा
भुवन दास पिता पूरन दास 57 वर्ष साकिन जुनाडीह धुरैना थाना दीपिका जिला कोरबा
कालीचरण पिता सुरतसगा दास 54 वर्ष आजाद चौक दीपिका थाना दीपिका जिला कोरबा
मोहम्मद अनीज पिता अब्दुल अजीज 50 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरबा
विनोद हंसराजानी पिता नूतनदास हंसराजानी 49 वर्ष साकिन मेन रोड कोरबा राम सागर पारा थाना कोतवाली जिला कोरबा
सहादत अली पिता अख्तर अली 54 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरबा
ऋषभ सोनी पिता भुनेश्वर सोनी 25 वर्ष साकिन वार्ड 09 तिलकनगर कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा
यशवंत यादव पिता मोहन लाल यादव 40 वर्ष साकिन सरतो थाना जांजगीर चौकी नैला जिला जांजगीर
लकी पराशर उर्फ कुलदीप स्थापक पिता डी०के० स्थापक 38 वर्ष साकिन हल्दीबाडी चिरमिरी जिला एमसीबी
शिवानंद तिवारी पिता स्व० संतोष तिवारी 38 वर्ष साकिन हल्दीबाडी चिरमिरी जिला एमसीबी
जप्त सामग्री :-
- 1 लाख 42 हजार रूपये नगदी,
- 13 नग मोबाइल कीमती लगभग 85 हजार रूपये
- 11 मोटर सायकल व 3 नग चार चक्का वाहन कुल कीमत लगभग 15 लाख रूपये
कुल लगभग 17 लाख 27 हजार
पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में हो रहे अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़ पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप चौकी बचरापोड़ी थाना बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत घुटरीनदाई पहाड जंगल में अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है। एसपी कोरिया को विगत दो दिनों से बचरापोड़ी क्षेत्र में मुखबीर से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी।
आरोपियों को पुलिस के मूवमेंट की भनक न लगे इसके लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार ने एसपी ऑफिस, सायबर सेल एवं रक्षित केंद्र बैकुंठपुर की एक संयुक्त टीम तैयार कर छापेमारी हेतु उक्त स्थान पर भेजा, जहां पर जुआरियों द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था।
इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कुल 14 जुआरियो के पास से 1 लाख 42 हजार रूपये नगदी, 13 नग मोबाइल कीमती 85 हजार रूपये, 11 नग मोटर सायकल व 3 नग चार चक्का वाहन कीमती 15 लाख रूपये कुल रकम 17 लाख 27 हजार को जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 03 जुआ अधिनियम के तहत थाना बैकुंठपुर में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर कोरबा और MCB जिलों से हैं और उनके दीगर जिलों में पुराने अपराधों का भी पता चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह वर्ष 2016 के बाद से कोरिया पुलिस की जुआं पर सबसे बड़ी कार्यवाही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य शासन और वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा के अनुरूप ही कोरिया में जुआं सट्टा शराब और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और इस कार्यवाही के माध्यम से भी सीधा संदेश दिया गया है कि अपराध और अपराधी को कोरिया में कोई संरक्षण नहीं मिल सकता।