होम्योपैथिक के जन्मदाता सैमुएल हैनीमन का जयंती समारोह का आयोजन ” दक्षिण गंगोत्री सुपेला भिलाई के जर्मन रेमेडीस होम्योपैथिक फार्मेसी क्लिनिक  में होगा संपन्न…

IMG_20240409_220014.jpg

भिलाई नगर 9 अप्रैल 2024 :-  शहर की लोकप्रिय विश्वसनीय होम्योपैथिक क्लिनिक दक्षिण गंगोत्री सुपेला में संचालित  जर्मन रेमेडीस होम्योपैथिक फार्मेसी एवं क्लीनिक में   10 अप्रैल 2024 को  होमिऑपथिक के जन्मदाता सैमुएल हैनीमन का 269 वा जन्मदिन मनाया जायेगा

होम्योपैथिक चिकित्सा  (BHMS) डॉ नितेश अग्रवाल ने बताया कि भिलाई दुर्ग में होम्योपैथिक संस्थान की शुरुआत सर्वप्रथम 1958 में उनके दादाजी डॉ.एन. पी.अग्रवाल ने इस्पात नगरी के टाउनशिप सेक्टर 1 में शुरूआत किया था उन्हीं के आदर्शों को अमली जामा पहना हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए 1997- 98 में हमारे संस्थान  डॉ अग्रवाल’स जर्मन रेमेडीस होमिऑपथिक फार्मसी वं क्लिनिक, दक्षिण गंगोत्री भिलाई,  का भिलाई दुर्ग में ही नहीं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में एक विश्वसनीय स्थान है

संस्थान में homoeopathic के जनक द्वारा खोजी गई  चिकित्सा पद्धति से  हजारों लोगों कि हार्ट, जैसी गंभीर बीमारियों ठीक हुई है ! किड्नी, लिवर, aurtism, paralysis, जैसे गंभीर बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है भिलाई दुर्ग बेमेतरा कबीरधाम राजनंदगांव दल्ली राजहरा रायपुर महासमुंद धमतरी व महासमुंद जिले से लगे उड़ीसा की सीमा बस्तर से प्रतिदिन मरीज का आने का क्रम जारी है

छत्तीसगढ़ में होम्योपैथिक क्लीनिक के क्षेत्र में हमारी संस्था का एक अलग ही स्थान है मरीजों की संतुष्टि ही हमारा धैर्य है संस्थान में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीज का गहन परीक्षण के उपरांत दवाइयां प्रदान की जाती है

डॉ नितेश अग्रवाल ने steel city on line से चर्चा करते हुए बताया कि पिछले 27 वर्षों से हमारे संस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष कर होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में आम जनमानस के बीच निरंतर सेवाएं दे रही है।


scroll to top