तीसरे दिन मिली नहर में डूबे दूसरे युवक का शव
00 रविवार को सेलूद में तांदुला मुख्य नहर में डूब गए थे दो दोस्त00 कल देर शाम को एसडीआरएफ ने निकाला था एक शव


भिलाई नगर 15 अप्रैल 2025:- दुर्ग जिले में पाटन क्षेत्र के सेलूद क्षेत्र से गुजरने वाली तांदुला मुख्य नहर में दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। रविवार दोपहर बाद डूबे दोनों में से एक की लाश सोमवार देर शाम लगभग 24 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला गया। वहीं दूसरे युवक का शव मंगलवार की सुबह खोज लिया गया। शवों की खोज के लिए तांदूला से नहर के पानी को बंद करवाया गया तब जाकर रेस्क्यू पूरा हो सका। दुर्ग निवासी दोनों मृतक मंत्रालय में पदस्थ थे। इनकी मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है।


जानकारी के अनुसार घटना 13 अप्रैल रविवार के दोपहर बाद की है। आनंद नगर धनोरा दुर्ग निवासी प्रहलाद यादव ( 40 वर्ष ) व सुभाष नगर बोरसी दुर्ग निवासी नंद किशोर ध्रुवे ( 38 वर्ष) अपने एक अन्य दोस्त के साथ बिलाई माता मंदिर के दर्शन करने धमतरी गए थे। वहां से दर्शन कर लौटते समय सेलूद से होकर भिलाई की ओर गुजरने वाली नहर के पास तेज बहाव को देखकर रुक गए।


इस दौरान प्रहलाद यादव पुल पर से नहर में पैर डालकर बैठा था। तेज बहाव के कारण उसका बैलेंस बिगड़ा और वह बह गया। यह देख दूसरा दोस्त नंद किशोर ध्रुवे उसे बचाने कूदा और वह भी बह गया। तीसरा दोस्त फोन पर बात कर रहा था और उसने यह देख मदद के लिए आवाज लगाई।घटना की सूचना मिलने के बाद थाना उतई से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंची लेकिन तब तक दोनों डूबकर गायब हो चुके थे।


रविवार को देर शाम तक रेस्क्यू किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार को फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ। इस दौरान एसडीआरएफ ने प्रशासन की मदद से तांदूला से नहर के पानी को रुकवाया गया। घटना के लगभग 24 घंटे बाद सोमवार को प्रहलाद यादव का शव खोज निकाला गया। लेकिन नंद किशोर का कुछ पता नहीं चला। सोमवार देर शाम को रेस्क्यू रोका गया। इसके बाद आज मंगलवार की सुबह फिर से रेस्क्यू किया गया। पानी कम होने के बाद एसडीआरएफ ने जाल डालकर तलाश किया। आखिरकर घटना के 36 घंटे बाद मंगलवार की सुबह नंदकिशोर का शव भी बाहर निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि प्रहलाद यादव और नंद किशोर धुर्वे दोनों नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में पदस्थ थे। दोनों छुट्टी होने से घर आए थे और रविवार को बिलई माता के दर्शन करने के लिए निकले थे।
एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया सोमवार की शाम को पानी कम होने के बाद पहला शव मिला और मंगलवार की सुबह दूसरा शव बरामद किया गया। तांदुला जलाशय से नहर में पानी हर साल छोड़ा जाता है, जिससे भिलाई स्टील प्लांट के मरोदा डैम को भरने के साथ ही किसान और दूसरे लोगों को निस्तारी के लिए तालाब भरा जाता है। इस समय नहर में पानी छूटने से नहर का पानी 15 फीट गहरा और बहाव काफी तेज था। इसी वजह से दोनों बहाव में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।