युवक की हत्या कर खेत में लाकर जला दी लाश…… उमदा से पथर्रा मार्ग पर खेत में लाश मिलने से फैली सनसनी…. मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी भिलाई-3 पुलिस

IMG-20250406-WA2132.jpg

युवक की हत्या कर खेत में लाकर जला दी लाश
00 उमदा से पथर्रा मार्ग पर खेत में लाश मिलने से फैली सनसनी
00 मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी भिलाई-3 पुलिस


भिलाई नगर  06 अप्रैल 2025:- / एक युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से खेत में लाकर जलाने का मामला सामने आया है।भिलाई-3 थाना क्षेत्र के उमदा – पथर्रा मार्ग पर में रविवार की सुबह खेत में अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। काम पर निकले ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से शव को पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।


रविवार सुबह उमदा पथर्रा रोड़ पर एक खेत में जली हुई शव मिलने की खबर मिलने से सनसनी फैल गई। रोज की तरह घर से निकलने वाले कामकाजी ग्रामीणों ने सबसे पहले लाश को देखा और भिलाई-3 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीएसपी छावनी हरीश पाटिल, फारेंसिक एक्सपर्ट मोहन पटेल व टीआई महेश ध्रुव दल-बल के साथ पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

मृतक पुरुष है और उसकी उम्र 25 से 26 वर्ष होने का अनुमान है। उसके सिर पर दो से तीन जगह पर सांघातिक चोट के निशान है। इसी के आधार पर पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। लाश को चटाई, कंबल और तिरपाल से ढंककर आग लगाया गया है। जिससे लाश के पैर वाला हिस्सा ज्यादा और सीने से गर्दन की ओर कम जला है। लाश मिलने वाली जगह के पास सड़क पर टायर का निशान होने से लग रहा है कि लाश को किसी वाहन में वहां तक लाया गया है।


शुरुआती जांच के बाद सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि जली लाश मिलने की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया है। सीएसपी ने बताया कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर जलाया गया है। फिलहाल शव की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्ती के बाद आगे की कार्रवाई की जा सकती है। सीएसपी पाटिल ने बताया कि हत्या की घटना शनिवार आधीरात के बाद की हो सकती है। फिलहाल मृतक की पहचान का पता लगाने आसपास के थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की पड़ताल की जा रही है।


scroll to top