बीएसपी प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को पावर ऑफ अटार्नी के साथ किया प्राधिकृत लीज डीड की रजिस्ट्री का मार्ग हुआ प्रशस्त ओए में ‘हेल्प डेस्क’ होगा प्रारंभ….

IMG-20230711-WA1531.jpg

भिलाई नगर 11 जुलाई 2023 :- बीएसपी प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को पावर ऑफ अटार्नी के साथ किया प्राधिकृत लीज डीड की रजिस्ट्री का मार्ग हुआ प्रशस्त ओए में ‘हेल्प डेस्क’ होगा प्रारंभ आफिसर्स एसोसिएशन तथा हाऊस लीज समन्वय समिति के अनवरत प्रयासों से हाऊस लीज डीड रजिस्ट्री का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। इस संदर्भ में आज 11 जुलाई को बीएसपी के प्रभारी निदेशक के द्वारा छः अधिकारियों को “पावर आफ अटार्नी“ प्रदत्त की गयी है।

ये छः नामित अधिकारी लीज डीड को रजिस्ट्री में प्रबंधन के तरफ से लीज डीड में हस्ताक्षर करेंगे। प्राधिकृत अधिकारियों में शामिल है श्री विजय शर्मा, मनीष पंत, राघवेन्द्र गर्ग, यशवंत साहू, श्री नितिन कनिकदले और आर के साव। आफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा प्रगति भवन में हेल्प डेस्क 12 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें हाऊस लीजधारियों के लिए रजिस्ट्री हेतु आवश्यक मदद उपलब्ध रहेगी। लीजधारकों को हेल्प डेस्क में छः दस्तावेज की छायाप्रति के साथ आना होगा।

लीज एग्रीमेंट, 2. आफर लेटर, 3. मूल ड्राइंग, 4. आधार कार्ड, 5. पैन कार्ड 6. फोटो जिसके आधार पर हेल्प डेस्क में लीज डीड तैयार किया जाएगा। जिसे नगर सेवाये विभाग के आवेदन प्रारूप के दो प्रतियों के साथ लीज सेक्शन में जांच हेतु जमा कराना होगा।
आफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने आशा जताई कि सभी हाऊस लीजधारकों को सुविधाजनक तरीके से लीज डीड की रजिस्ट्री का अवसर प्राप्त होगा तथा सालों से लंबित यह मुद्दा सुखद तरीके से हल होगा।


प्रगति भवन में हेल्प डेस्क के संचालन हेतु नरेन्द्र कुमार बंछोर, सत्यवान नायक, परविन्दर सिंह, रेमी थॉमस, एस के बर्धन, कृष्णा शाह, एम के विनोदिया, के के बहरे, आर सी शर्मा आदि सक्रीय सहयोग प्रदान करेंगे।


scroll to top