केवल चुनावी तुष्टीकरण का बजट है- पूर्व राज्यमंत्री बी. डी. कुरैशी

IMG_20230202_145048.jpg

भिलाई नगर 02 फरवरी 2023 :! छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023- 2024 का आम बजट पेश किया है इस वर्ष होने वाले चुनाव को देखकर तुष्टिकरण का बजट पेश किया है।

जबकि पिछले 5 वर्षों में लगातार मंहगाई बढ़ते चले जा रहा है प्रतिदिन उपयोग आने वाले सभी चीजों का दाम दिन-ब-दिन बढ़ते चले जा रहा है 96.27 रूपये डीजल, 102 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल के दाम में वृद्धि से सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान हो रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि किसान के फसल के उत्पादन के लागत से धान का डबल रेट दिलाने का, 2 करोड़ शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी, देश के प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये एवं महिला सशक्तिकरण मनमोहन सिंग जी के कार्यकाल में रसोई गैस की किमत 500 रूपये थी

आज उसी रसोई गैस कि किमत 1125 रूपये हो गई आज हिन्दुस्तान में 50 प्रतिशत मध्यमय और गरीब तबके के लोगों को रसोई गैस भरवाने के लिए पैसा नहीं है लाखों घरों में गैस सिलेण्डर खाली पड़ा है इनकम टैक्स में 5 लाख की जगह पर 7 लाख किये जाने से जनता को विशेष कोई लाभ नहीं मिलेगा इस प्रकार 2023-2024 का आम बजट केवल सक्षम व्यक्ति को ही लाभ मिलेगा इस बजट में बेरोजगारों का रोजगार, एवं बढ़ी हुई मंहगाई को कैसे कम किया जाये इस बात का जिक्र पूरे बजट में कही नहीं किया है।


scroll to top