राजधानी पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा…. पत्नी, बेटा और सास सहित पांच आरोपी गिरफ्तार… वजह जानिए…

IMG-20250506-WA0617.jpg

रायपुर 6 मई 2025:-  राजधानी रायपुर पुलिस ने हत्या कांड मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पत्नी बेटा और सास सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी ही निकली। उसने अपने बेटे और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा था। दरहसल थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम बेमता में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 2 महिला आरोपी साहित कुल 05 आरोपी गिरफ्तार किए गए। बताया जा रहा है कि, मृतक पति शराब पीकर परिवार में लड़ाई झगड़ा करता था जो हत्या का मुख्य वजह बनी। प्रकरण में मृतक की पत्नी, पुत्र और सास शामिल है।

पुलिस के अनुसार, महिला आरोपी मृतिका की पत्नी द्वारा अपने पुत्र के माध्यम से घटना को अंजाम देने हेतु अपने 02 साथी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा को मध्यप्रदेश से बुलाया। आरोपी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा द्वारा मृतक की हत्या कर मध्यप्रदेश फरार हो गये थे। ए.सी.सी.यू. एवं थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपियों का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश से दोनो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग चाकू, पत्थर एवं 1 नग दोपहिया वाहन जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 175/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

उमाशंकर उर्फ़ निक्की शर्मा पिता राजाराम शर्मा  31 वर्ष पता ग्राम सिंदूरसींग थाना बाहुरिबन जिला कटनी मध्यप्रदेश

मुकेश शर्मा पिता शंकर लाल शर्मा 31 वर्ष पता कटंगी रोड सिवनी थाना कोतवाली जिला सिवनी मध्यप्रदेश।

ऋषि शर्मा पिता स्व. लक्मण भट्ट  20 पता जिला कॉपरेटिव बैंक पानी टंकी के पास गोरखपुर जिला ढिंढोरी मध्यप्रदेश।

रोशनी शर्मा पति स्व. लक्मण भट्ट  36 वर्ष पता ग्राम सकारा थामा तिल्दा नेवरा जिला कॉपरेटिव बैंक पानी टंकी के पास गोरखपुर जिला ढिंढोरी मध्यप्रदेश।

कुसुम शर्मा पति राजेन्द्र शर्मा  60 वर्ष पता जिला कॉपरेटिव बैंक पानी टंकी के पास गोरखपुर जिला ढिंढोरी मध्यप्रदेश।

पुलिस ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि

थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रंातर्गत ग्राम बेमता में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 02 महिला आरोपी साहित कुल 05 आरोपी गिरफ्तार थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेमता में हत्या की घटना को दिया गया था अंजाम।मृतक की पत्नी ही निकली मुख्य योजनाकर्ता। शराब पीकर परिवार में लड़ाई झगड़ा करना बना हत्या का कारण। प्रकरण में मृतक की पत्नी, पुत्र एवं सास है शामिल।

महिला आरोपी मृतिका की पत्नी द्वारा अपने पुत्र के माध्यम से घटना को अंजाम देने हेतु अपने 02 साथी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा को बुलाया गया था मध्यप्रदेश से। आरोपी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा द्वारा मृतक की हत्या कर हो गये थे मध्यप्रदेश फरार।ए.सी.सी.यू. एवं थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपियों का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश से दोनो को किया गया गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू, पत्थर एवं 01 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त। आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 175/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

– दिनांक 01.05.2025 को सूचक धरमपाल भट्ट ने थाना तिल्दा नेवरा में सूचना दिया कि ग्राम बेमता गड़रिया नाला के पास ग्राम सांकरा तिल्दा नेवरा निवासी लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट लहूलुहान मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना दिया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया में हत्या प्रतीत होने पर प्रकरण में थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 175/25 धारा 103(1) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। हत्या की घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर  अमरेश मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम  संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा  वीरेन्द्र चतुर्वेदी , उप पुलिस अधीक्षक क्राईम  संजय सिंह, थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रकरण में संलिप्त आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पृथक-पृथक मृतक के पत्नी एवं पुत्र तथा आस-पास के लागों से पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया जिसमें टीम के सदस्यों को मृतक के पत्नी एवं पुत्र के बयान में भिन्नता होने से मृतक की पत्नी एवं पुत्र से पुनः पूछताछ करने पर वह बार - बार अपना बयान बदल कर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को मृतक की पत्नी एवं पुत्र के ऊपर गहरा शक हुआ एवं टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पत्नी एवं पुत्र से कड़ाई से पूछताछ करना प्रारंभ किया गया। रिक्रिएशन ऑफ सीन तथा तकनीकी कडियों की भिन्नता की स्थिति में मृतक की पत्नी एवं पुत्र ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सके एवं मृतक लक्षमण उर्फ राजू भट्ट की हत्या की घटना को अपनी माता कुसुम शर्मा एवं साथी उमाशंकर शर्मा तथा मुकेश शर्मा के साथ योजना बनाकर अंजाम देना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में महिला अरोपी मृतक की पत्नी रौशनी शर्मा ने बताया कि मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट शराब पीने का आदी था प्रतिदिन शराब पीकर उसके तथा उसेक पुत्र के साथ लड़ाई झगड़ा करता था जिससे वह अत्यधिक परेशान रहती थी। जिस पर उसके द्वारा अपनी माता महिला आरोपी कुसुम शर्मा को इस संबंध में बताया गया जिस पर दोनो के द्वारा अपने पुत्र के माध्यम से महिला आरोपी रौशनी शर्मा के साथ मध्यप्रदेश कटनी निवासी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा को बुलाया गया एवं उनके साथ मिलकर मृतक की हत्या करने की योजना बनाई एवं दिनांक घटना को योजाना के अनुसार उमांशकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा द्वारा मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट को ग्राम बेमता ले गये वहां सभी शराब पिये एवं मौका पाकर उमाशंकर शर्मा द्वारा मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट के गले में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दिये तथा उसके चेहरे पर पत्थर पटक दिये थे। हत्या की घटना को अंजाम देने के पश्चात् आरोपी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा फरार हो गये थे जिनकी पतासाजी करते हुए टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में संलिप्त सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू, पत्थर एवं 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।


scroll to top