चैतन्य की गिरफ्तारी को हाई कोर्ट में चुनौती आज होगी सुनवाई

बिलासपुर 12 अगस्त 2025:- शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने अपनी गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी याचिका पर मंगलवार 12 अगस्त को जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी।

ईडी ने जुलाई महीने में ही जन्मदिन के अवसर पर 18 जुलाई को चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया था, जो इस समय रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। याचिका में दावा किया गया है कि उनकी गिरफ्तारी और हिरासत कानूनी प्रविधानों के अनुरूप नहीं है तथा आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया।





